G नाम के लोग कैसे होते है। g naam ke log ki life kaisi hoti hai | Love, Money, Carrier, Status

अगर किसी भी व्यक्ति के नाम को पहला अक्षर G से स्टार्ट होता है तो ऐसे लोगो के अन्दर बहुत सी खासियते होती है इसलिये आज जानेगे g नाम वाले लोगो की ऐसी कुछ कीमती बाते जो इनको बहुत ज्यादा खास और सफल इन्सान बनाती है।

इसीलिये यदि किसी भी व्यक्ति का चाहे वह लड़का हो -या लडकी – अगर उनका नाम- अंग्रेजी के सातवे लैटर -g से शुरू होता है – तो ऐसे व्यक्ति हमेशा अपने आप में ही खोये रहने वाले होते है जो हमेशा किसी ना किसी चीज की अपने अन्दर तलाश कर रहे होते है और देखा जाये तो ये लोग हमेशा ही किसी चीज के पीछे छिपे सच को जानने की कोशिश कर रहे होते है और ऐसा ये हर समय कर रहे होते है।

G लैटर से शुरू होने नाम के व्यक्ति बहुत ज्यादा रिजवर्ड किस्म के होते है इसलिये ये अपनी भावनाओें को खुलकर जाहिर नही करते है क्योंकि ये हर चीज को बड़ा सोच समझकर करने वाले होते है और इसी कारण बहुत सी बाते इनके दिमाग चलती रहने से ये भावनाओं को सही से व्यक्त नही कर पाते है ओर जब तक तो बिल्कुल भी व्यकत नही करते है जब तक इनको सही से समझ नही आ जाता है कि कोई चीज इनके लिये पूरी तरह से सही है।

G लैटर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति अकेले रहकर काम करने वाले होते है क्योंकि ये लोग हर चीज के पीछे छिपे सच का पता लगाने वाले होते है और सच हमेशा किसी व्यक्ति विशेष को ही मिलता है कभी भी भीेड़ इसको नही पाती है। इसलिये ही ये लोग भी अकेले ही रह कर काम करना पसन्द करते है। और इन लोगों में ऐसा भी देखा गया है कि ये जीवन के शुरूआत में कुछ बेमतलब की बातों को लेकर चिंतित होतेे रहते है लेकिन जिनको थोड़ा सा जानने के बाद पाते है कि इन्होने बेमतल की बातो की चिंता करके काफी ऐनर्जी वेस्ट कर दी थी। इसलिये इनको अपनी पोजिटिव सोच को ज्यादा महत्व देना चाहिये। 

G लैटर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति किसी चीज के प्रति इतनी जल्दी आकर्षित नही होते है क्योंकि ये बहुत सोच-विचार करके ही कोई कदम उठाते है। यह भी देखा गया है कि g लैटर से शुरू होने वाले व्यक्ति हर तरह की प्रोबलम को सुलझाने में बहुत मजा लेते है। क्योंकि यह इनकी नेचर ही कही जाये तो ये खोजी किस्म के लोग होते है।

G अक्षर से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति अच्छे वैज्ञानिक व हर रिसर्च वर्क में बेस्ट होते है और बडे फलोस्फर भी यही लोग बनने की काबलियत रखते है। इन व्यक्तियों का दिमाग बहुत तेज होता है और इनकी विलपावर भी जबरदस्त होती है इसलिये ये जिस भी काम को करने की सोच लेते है उसको कर ही डालते है।

अगर सेहत की बात की जाये तो ये लोग समान्यत स्वस्थ ही रहते है।

इस तरह के लोगों में एक और गुण बहुत ही खास होता है कि इनकी सलाह काफी अच्छी होती है क्योंकि ये जो भी सलाह देते है वह इनके खुद के ऐक्सप्रिअन्स पर बेस्ड होती है केवल सुनी सुनायी बाते नही होती है। इसलिये ये बहुत अच्छे सलाहकार साबित होते है।

H नाम वाले लोग कैसे होते है |

F नाम के लोग कैसे होते है |

सपने मे कार देखना , चलना, खरीदना ,चोरी ,टक्कर ।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!