सपने में आसमान देखना। Sapne me Aasman dekhna

सपने में आसमान देखना या सपने में आकाश देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन में किसी बडी उपल्बिधी के मिलने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन में एक तरह की शांति के आने की ओर भी संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे साफ नीले आकाश को देखना। Sapne me saaf nile aasman ko dekhna

अगर कोई सपने में बिल्कुल साफ नीले आकाश को देखता है तो यह सपना जीवन में चल रही हर तरह मानसिक चिंताओ के खत्म हो जाने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जल्द ही किसी वैसी अच्छी खबर के मिलने की ओर भी संकेत करता है जिसका आपको काफी समय से इंतजार था।

सपने मे खुद को आकाश मे उडते देखना। Sapne me khud ko aakash me udte dekhna

अगर कोई सपने मे खुद को आकाश मे उडता हुआ देखता है तो यह सपना आपके जीवन में आध्यात्मिक विकास के होने की ओर ही संकेत करता है जिसके कारण ही आप खुद को जल्द ही जीवन मे बहुत ज्यादा खुश और लक्की महसूस करेगे और आपकी इच्छाये भी जल्द ही पूरा होगी इस बात की ओर भी आकाश मे उडने का सपना संकेत करता है।

सपने मे आसमान मे चलते हुए बादलो को देखना। Sapne me aasman me chalte hue badlo ko dekhna

अगर कोई सपने आकाश मे चलते बादलो को देखता है या काले घने बादलो को देखता है तो यह सपना किसी काम को पूरा होने मे आने वाली छोटी मोटी परेशानियो की ओर ही संकेत करता है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि अंत मे आप अपने काम को सफलता पूर्वक पूरा करने मे पूरी तरह से कामयाब रहेगे इस बात की ओर भी यह सपना संकेत करता है ।

सपने मे आकाश मे चमकते तारो को देखना। Sapne me aakash me chamakte tare  dekhna

अगर कोई सपने में आकाश चमकते हुए बहुत से तारो को देखता है तो यह सपना जीवन मे जल्द ही किसी बडी सफलता मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे आसमान मे निकले सूरज को देखना। Sapne me aasman me niklte sursj ko dekhna

अगर कोई सपने मे आसमान मे निकले सूरज को देखता है तो यह सपना जीवन मे किसी विशेष इच्छा के जल्द ही पूरा होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना किसी काम मे मिलने वाली प्रसिद्धि की ओर भी संकेत करता है ।

सपने मे आसमान मे निकले चांद को देखना।
अगर कोई सपने में आसमान निकले चांद को देखता है तो यह सपना मानसिक लेवल पर मिलने वाली शांति और खुशी के मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे आसमान मे इन्द्रधनुष देखना। Sapne me aasman me indradhanush dekhna

अगर कोई सपने मे आसमान मे बने इन्द्रधनुष को देखता है तो यह सपना जल्द ही जीवन मे अच्छे समय के शुरू होने की ओर ही संकेत करता है जिसमे आपको बहुत से मनचाहे कामो सफलता मिलेगी।

सपने मे खुद को आसमान से गिरते देखना। Sapne me khud ko aasman se girte dekhna

अगर कोई सपने मे खदु को आसमान से गिरते हुए देखता है तो यह सपना किसी काम मे को पूरा होने मे आने वाली मुसीबतो की ओर ही संकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको अपने कामो को पूरे ध्यान और लगन से करने की जरूरत है इस बात की ओर भी यह सपना संकेत करता है।

सपने मे सुबह के समय आसमसन देखना। Sapne me subha ke time aasman dekhna

अगर कोई सपने में अगर सुबह के समय का आसमान देखता है तो यह सपना जोब बिजनेस आदि मे मिलने वाली किसी बडी सफलता की ओर ही संकेत करता है।

सपने में घास देखना। Sapne me ghass dekhna katna lana 

सपने मे सोना चोरी होना। sapne me sona chori hona 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!