सपने में बारहसिंगा देखना | Sapne me Barahsingha dekhna

सपने में बारहसिंगा को देखना या बारहसिंगा हिरण को देखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है जो कि किसी के जीवन में होने वाले बडे और सकारात्मक बदलावो की ओर ही संकेत करता है जिसको बारहसिंगा की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से समझा जा सकता हे।

सपने मे बारहसिंहा हिरण को देखना Sapne me barhsingha hiran ko dekhna

अगर कोई सपने में किसी बारहसिंगा हिरण को देखता है तो यह सपना उसको मिलने वाले किसी बडे धनलाभ और सफलता की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे बारहसिंहा को जोडा देखना। Sapne me barhsingha ka joda dekhna

अगर कोई सपने में किसी बारहसिंगा के जोडे को देखता है तो यह सपना परिवार में होने वाले किसी बडे मांगलिक कार्य की ओर ही संकेत करता है जैसे किसी की परिवार में शादी होना।

सपने मे बारहसिंहा हिरण को खुद पर अटैक करते देखना। Sapne me barhsingha ko khud per attack karte dekhna

अगर कोई सपने में किसी बारहसिंगा को खुद पर अटैक करते हुए देखता है तो यह सपना सफलता के रास्ते में आने वाली चुनौतियो की ओर ही संकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको किसी की मदद अपने जीवन में लेने की जरूरत पड सकती है लेकिन आखिर में आप अपने मकसद में कामयाब जरूर हो जाओगे।

सपने मे बारहसिंहा हिरण को शिकार करते दखना। Sapne me barhsingha ka shikar karna

अगर कोई सपने में किसी बराहसिंगा को शिकार करता हुआ देखता है तो यह सपना आपको एक तरह की चेतावनी देने का ही काम करता है क्योकि शायद आप अभी अपने जीवन की जिम्मदेरीयो से भागने का ही प्लान बना रहे हो जबकि अगर आप थोडी सी कोशिश करो तो अपने मकसद मे आसानी से कामयाब भी हो सकते हो।

सपने मे मरे हुए बारहसिंहा हिरण को देखना। Sapne me mara hua  barhsingha dekhna

अगर कोई सपने में किसी मरे हुए बारहसिंगा को देखता है तो यह सपना आपकी सफलता में आने वाली किसी बडी अडचन की ओर ही इशारा करता है।

सपने में गैंडा देखने का मतलब। Sapne me ganda dekhna 

सपने में शेषनाग देखने का मतलब। Sapne me Sheshnag dekhna 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!