सपने में  बिमार व्यक्ति को सही होते देखना। Sapne me bimar vayakti ka sahi hona

सपने में किसी बिमार व्यक्ति को सही होते देखना एक कीमती सपना माना जाता है जोकि आपके जीवन में जल्द ही उन गलतियो की भरपाई वाले मौको के आने की ओर ही संकेत करता है जिसकी वजह से आप फिर से खुद को काफी अच्छा और सफल महसूस करेगे जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे अपने किसी परिजन की बिमारी सही होते देखना। Sapne me kisi apne ki bimari ko sahi hote dekhna

अगर कोई सपने में किस अपने ही बिमार परिजन को बिमारी से सही होते हुए देखता है जोकि वास्तिविक जीवन मंें बिमार ही चल रहा है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही उस व्यक्ति की सेहत में सुधार होगा। लेकिन अगर कोई सपने में अपने ऐसे परिजन को बिमारी से सही होते हुए देखता है जो वास्तिवक जीवन में बिमार नही है तो यह सपना तब इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप जीवन में दूसरो के सहयोग से अपनी योजनाओ में बडी ही आसानी से सफलताये पा जायेगे।

सपने मे किसी अन्जान ंव्यक्ति की बिमारी सही होते देखना। Sapne me kidi or ki bimari thikhote dekhna

अगर कोई सपने में किसी अन्जान व्यक्ति को बिमारी से सही होते देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेगे जो आपकी जीवन मंे कई तरह से मदद करेगा और आपको आपके मकसद मे कामयाब होने के लिये प्रेरित भी करेगा।

सपने मे खुद को बिमार से सही होते देखना। Sapne me khud ko bimar se sahi hote dekhna

अगर कोई सपने में खुद को बिमारी से सही होते हुए देखता है तो यह सपना जीवन में बहुत से अच्छे बदलाव आने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में गुडहल का फूल देखना। 

सपने मे झरना देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!