सपने में बौनो का देखना। Sapne me Bona Dekhna

सपने मे बौनो को देखना या सपने में किसी बौने व्यक्ति को देखना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है जोकि जीवन मे किसी प्रकार की नयी शुरूआत के होने या किसी काम मे थोडी सी मेहनत के बाद ही सफलता मिलने की ओर संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थआो के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

सपने में बौनो को कोई काम करते देखना। Sapne me bono ko koi kaam karte dekhna

अगर कोई सपने में बौनो को कोई काम करते हुए देखता है तो यह सपना आपको अपने कामो मे मिलने वाली बडी सफलता की ओर ही संकेत करता है।

सपने में खुद को बौना बने देखना। Sapne me khud ko bona bane dekhna

अगर कोई सपने में खुद को ही बौना बने हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने लक्ष्यो मे सफलता पाने के लिये अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत पडेगी। लेकिन अगर कोई सपने मे अपने किसी जान पहचान के व्यक्ति को बौना बने हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन मे अपना मनचाहा रिजल्ट पाने के लिये दूसरो की सहायता लेने पडेगी तभी आप अपने जीवन मे मनचाहा परिणाम पा सकते है

सपने में बौनो को खुद पर हमला करते देखना। Sapne me bone ko khud per attack karte dekhna

अगर कोई सपने में किसी बौने को खुद पर हमला करते हुए देखता है तो यह सपना आपको अपने दुश्मनो से कुछ ज्यादा ही सावधान रहने की जरूरत है क्योकि शायद वे आपको कोई नुकसान पहुचाने की योजना अभी बना रहे है।

सपने में बौनो को नाचते देखना। Sapne me bono ko nachte dekhna

अगर कोई सपने में बौनो को नाचते गाते हुए देखता है तो यह सपना आपके जीवन मे आने वाले अच्छे समय की ओर ही संकेत करता है जिसमे आपको अचानक से ही बहुत बडा लाभ बिना किसी मेहनत के ही मिल जायेगा।

सपने में बौनो को गुस्सा करते देखना। Sapne me bono ko gusse me dekhna

सपने में बौनो का अगर कोई सपने में किसी बौने को गुस्से मे या क्रोधित होते हुए देखता है तो यह सपना भी आपको अपने दुश्मनो और विरोधियो से कुछ ज्यादा ही सावधान रहने की ओर संकेत करता है।

सपने में भौंरा देखना। Sapne me bhora dekhna 

सपने में पान खाना। Sapne me paan khana 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!