सपने मे बस देखना | Sapne me bus dekhna

सपने मे बस देखना या सपने मे बस में सवारी करना या बस से कही की यात्रा करना काफी अच्छा सपना माना जाता है जो कि लाइफ मे मिलने वाले बहुत से अवसरो और सफलताओ की ओर ही इशारा करता है जिसको सपने में बस की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे खुद को बस की यात्रा करते देखना। Sapne me khud ko bus ki yatra karte dekhna

अगर कोई सपने मे खुद को बस से कही की यात्रा बडे ही आराम से करते हुए देखता है तो यह सपना जीवन मे मिलने वाली सम्मान और सफलता की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे किसी बस का इन्तजार करना। Sapne me bus ka intjar karna

अगर कोई सपने मे अगर किसी बस का इंतजार करते हुए देखता है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है ओर प्यार आदि में मिलने वाले धोखे की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे यात्रियो से भरी बस देखना। Sapne me yatriyo se bhari bus dekhna

अगर कोई सपने मे किसी बस को पूरी तरह से यात्रियो से भरा हुआ देखता है तो यह सपना नये लोगो से सोच समझकर ही दोस्ती करने की ओर इशारा करता है और साथ ही नये लोगो से बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की ओर ही यह सपना संकेत करता है।

सपने मे खाली बस देखना। Sapne me khali bus dekhna

अगर कोई सपने मे किसी खाली बस को देखता है तो यह सपना आपको खुद ही जीवन की प्रोब्लम को सोल्व करने की ओर इशारा करता है। जिसमे आपको खुद ही अपने जीवन की जिम्मेदारी लेने सीख लेना चाहिये।

सपने मे गलत रूट की बस मे सवार होना | Sapne me galat rout ki bus me sawar hona

अगर कोई सपने मे किसी गलत रूट की बस मे सवार हो जाता है तो यह सपना आपको अपने महत्वूपूर्ण निर्णयो को फिर से क्रोस चैक कर लेने की ओर ही संकेत करता है तभी आप सही मायने में अपने कामो मे सफलता पा सकते है।

सपने मे बस छूट जाना। Sapne me bus chutna dekhna

अगर कोई सपने मे बस का छूट जाना देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है कि आपको अभी कोई नया काम नही शुरू करना चाहिये क्योकि शायद अभी वह समय नही आया है जब आप सही से किसी नये काम की जिम्मेदारीयो को संभाल सकते है। या आपको इस काम मे बहुत सी अडचनो को सामना भी करना पड सकता है।

सपने मे कार देखना , चलना, खरीदना ,चोरी ,टक्कर । 

सपने मे भगवान की मूर्ति देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!