सपने मे चाबी देखना। Sapne me chabi dekhna

सपने मे चाबी देखना एक बहुत ही अच्छा ओर शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे किसी काम को करने की योजना के पूरी तरह से सफल हो जाने की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने मे चाबी की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे चाबी कही से मिलना या पाना। Sapne me kahi se chabi milna ya pana

अगर कोई सपने मे किसी चाबी को पाता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप जीवन में जल्द ही किसी काम मे बडी सफलता पायेगे जिसकी वजह से आपको बहुत सा धनलाभ भी होने की पूरी संभावना है।

सपने मे चाबी के गुच्छे को देखना। Sapne me chabi ka guchha dekhna

अगर कोई सपने मे चाबी के गुच्छे को देखता है या कही से पाता है या कही पर चाबी के गुच्चे को रखा हुआ देखता है तो यह सपना जीवन में चारो ओर से मिलने वाली अच्छी खुशखबरी ओर सफलताओ की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे चाबी गुम होना या खो जाना। Sapne me chabi gum hona ya khona

अगर कोई सपने मे अगर चाबी को कही पर गुम हो जाते हुए देखता है या खुद को चाबी खोजते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके आस पास बहुत से सफलता के अवसर तो है लेकिन आप उनको सही से अपने लिये यूज नही कर पा रहे है जिसका सही से फायदा उठाने के लिये आपको अपने पास मोजूद अवसरो का सही से लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिये।

सपने मे चाबी अपने हाथ मे देखना। Sapne me apne hath me chabi dekhna

अगर कोई सपने मे किसी भी तरह की चाबी को अपने हाथ आदि मे लिये हुए देखता है तो यह सपना अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसके कारण आप जल्द ही जीवन मे कुछ बडा करेगे इसी बात की ओर यह सपना संकेत करता है।

सपने मे ताला चाबी देखना 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!