सपने में न्यायालय या कोर्ट देखना। Sapne me court dekhna kachahri ya nyayalya dekhna

सपने में न्यायालय देखना या सपने मे कोर्ट देखना या सपने में कोर्ट कचहरी देखना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन में चल रही या घटित होने वाली बहुत सी बातो की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थओ के माध्यम से सही से समझ जा सकता है।

स्पने मे कोर्ट या कचहरी देखना। Sapne me court ya kachahri jana

अगर कोई सपने में किसी कोर्ट कचहरी को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन मे अपनी सोच को एक ही डायरेक्शन में ले जाने की जरूरत है जोकि हर हाल में पोजिटिव ही होनी चाहिये क्योकि अगर आप एक ही समय पोजिटिव और निगेटिव एक साथ सोचेगे तो आप कोई भी सही से डिसीजन नही ले पायेगे।

सपने मे खुद को कोर्ट के अन्दर जाते देखना। Sapne me court jana 

अगर कोई सपने में खुद को किसी कोर्ट के अन्दर या बहार किसी भी काम से जाते हुऐ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन में अब उन कठिन फैसलो को भी ले लेने की जरूरत है जिनको आप काफी समय से कल पर टालते आये है। तभी आप खुद को जीवन में पूरी तरह से खुश और सफल महसूस कर पायेगे।

सपने मे खुद पर कोर्ट मे कोई केस चलते देखना। sapne me khud per kourt me case chalna

अगर कोई सपने में खुद पर कोई कोर्ट आदि मे कोई केस आदि चलते हुए देखता है तो यह सपना आपको किसी भी तरह के लडाई झगडे आदि मे ंना पडने की ओर ही संकेत करता है वरना आपको किसी प्रकार की हानि को उठाना पड सकता है।

सपने मे कोर्ट के द्वारा खुद को सजा मिलते देखना। Sapne me khud ko court se saja milna 

अगर कोई सपने में किसी ओर पर कोर्ट न्यायालय आदि के केस चलते हुए देखता है या किसी को सपने मे कोर्ट के द्धारा सजा मिलते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है आपको भी हर तरह के उन कामो से अभी खुद को दूर ही रखने की जरूरत है जो समाज के हिसाब से गैरकानूनी हो तभी आप खुद को पूरी तरह से सेफ रख पायेगे।

सपने मे प्रेमी को देखना । 

सपने मे बर्फ गिरते देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!