सपने में इयररिंगस देखना। Sapne me earrings dekhna

सपने में इयररिंगस देखना एक बहुत की अच्छा और शुभ सपना माना जाता है। जोकि जल्द ही जीवन में आने वाले अच्छे समय की ओर ही संकेत करता है साथ ही यह सपना जल्द ही मिलने वाली किसी अच्छी खरब की ओर ही संकेत करता है। जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझ सकते है।

सपने मे नई इयररिंग पहनना। Sapne me nayi earrings pahnna 

अगर कोई सपने में खुद को बिल्कुल नयी इयररिंग को पहने हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही किसी नये काम की होने वाली शुरूआत और उसमे मिलने वाली सफलता को ही दर्शाता है साथ ही यह सपना होने वाली किसी यात्रा की ओर भी इशारा करता है।

सपने मे पुरानी इयररिंग पहनना। Sapne me purani earrings pahnna

अगर कोई सपने में अपनी पुरानी इयररिंगस को देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और आपको जल्द ही किसी ऐसे पुराने दोस्त से मिलने वाली खुशखबरी की ओर ही संकेत करता है जो आपको काफी समय से नही मिला था और जिसके मिलने के बाद आप वाकइ बेहद खुशी महसूस करेगे।

सपने मे इयररिंग का खोना या टूटी इयररिंग का देखना। Sapne me earrings khona | Sapne me tuti hui earrings dekhan

लेकिन अगर कोई सपने में इयररिंगस को खो देता है। या टूटी हुई इयररिंगस को देखता है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है जोकि कि किसी काम में आने वाली अडचन की ओर ही संकेत करता है और आप इस समय कोई नया कार्य करने की सोच रहे है तो बेहतर होगा कि आप कुछ दिनो के लिए उस कार्य को रोक दे क्योकि अभी उस कार्य को करने का सही समय नही है अन्यथा हो सकता है कि आपको उस कार्य मे सफलता ना मिले। साथ ही टूटा हुआ इयररिंग देखना होने वाली किसी छोटी मोटी धन हानि की ओर भी इशारा करता है।

सपने में सोने के कंगन देखना।  

सपने मे सोने की चैन देखना। 

सपने मे सोने का हार देखना। 

सपने मे सोने का सिक्का देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!