सपने में फर्नीचर देखना। Sapne me furniture dekhna

सपने में फर्नीचर देखना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन में चल रही और भविष्य में घटित होने वाली बहुत सी बातो की ओर ही संकेत करता है। जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

स्पने मे अपने घर या ऑफिस मे नया फर्नीचर देखना। Sapne me apne office me new furniture dekhhna

अगर कोई सपने में अपने ही घर में ओफिस में या कमरे आदि में रखना नया फर्नीचर देखता है तो यह सपना जीवन में आने वाले बहुत ही ज्यादा अच्छे समय की ओर संकेत करता है जिसको आपको हर ओर से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी और आपको जीवन में सफलता पाने के लिये भी बहुत से अवसर मिलेगे।

सपने मे पुराना टूटा हुआ फर्नीचर देखना। Sapne me tuta hua furniture dekhna 

अगर कोई सपने में कही पर टूटे फूटे या बहुत ही पुराने से फर्नीचर को देखता है तो यह सपना किसी खास व्यक्ति से होने वाले मनमुटाव की ओर ही ंसकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको अपने गुस्से पर कुछ ज्यादा ही कन्ट्रोले करने की जरूरत है।

सपने मे फर्नीचर पर धूल जमी देखना। Sapne me furniture per dhool dekhna

अगर कोई सपने में फर्नीचर पर जमी हुई बहुत सी डस्ट या धूल आदि को देखता है तो यह सपना आपको अपने किसी खास से ही सावधान रहने की चेतावनी देता है क्योकि कोई शायद आपका अपना ही आपका नाजायज फायदा उठाने की फिराक मं है। लेकिन अगर कोई सपने में फर्नीचर पर जमी धूल डस्ट आदि को साफ करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने दुश्मनो के जाल म नही फसंगे और आप अपना मनचाहा रिजल्ट पाने में भी पूरी तरह से कामयाब रहेगे।

सपने मे अपने घर मे पुराना फर्नीचर हटाकर नया फर्नीचर लाते देखना। Sapne me ghar me new furniture lana

अगर कोई सपने में अपने घर या आफिस आदि के पुराने फर्नीचर की जगह नया फर्नीचर लाते हुए या रिपलेस करते हुए देखता है तो यह सपना जीवन में जल्द ही होने वाले कुछ बडे बदलावो की ओर ही संकेत करता है जोकि आपके लिये काफी अच्छे ही साबित होगे।

सपने मे अपने घर का फर्नीचर बेचना। Sapne me apne ghar ka furniture bechna

अगर कोई सपने में अपने घर ओफिस आदि को फर्नीचर को अगर बेचते हुए देखता तो यह सपना जीवन में अनचाहे बदलावो के होने की ओर ही संकेत करता है जिसके परिणामो से बचने के लिये आपको अपने सोच विचार को कुछ ज्यादा ही पोजिटिव करने की जरूरत है तभी आप अपनी परिस्थितियो को सही कर सकते है।

सपने मे नया फर्नीचर खरीदना। Sapne me nya furniture kharidna

अगर कोई सपने में खुद को नया फर्नीचर खरीदते हुए देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा ओर शुभ माना जाता है जोकि जीवन में जल्द ही मिलने वाली तरक्की ओर प्रसिद्धि की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे पैर देखना।

सपने में गले मिलना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!