सपने में  गाना गाना या सुनना। Sapne me Gana Gana ya Sunna

सपने में गाना गाना या सपने मे खदु को या किसी ओर को गाना गाते हुए देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपन माना जाता है जोकि जीवन में आने वाली खुशियो और सफलताओ की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे खुद को अकेले गाना गाते देखना। Sapne me khud ko akele gana gate dekhna

अगर कोई सपने में खुद को अकेले मे गाना गाते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही कोई बडी अचीवमेन्ट मिलने वाली है या आपके अन्दर किसी तरह की आर्टिस्टिक क्वालिट पैदा हो रही है जिसके कारण ही आपको कुछ इस तरह के सपने दिखायी दे रहे है।

सपने मे खुद को स्टेज पर गाना गाते देखना। Spne me khud ko stage per gana gate dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी स्टेज आदि पर पब्लिक के सामने गाना गाते हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही जीवन में घटित होने वाली उस घटना की ओर संकेत करता है जो आपके जीवन मे प्रसिद्धि लाने का ही काम करेगी।

सपने मे किसी ओर को गाना गाते देखना। Sapne me kisi or ko gana gate dekhna

अगर कोई सपने मे ंकिसी ओर को गाना गाते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके अन्दर भी कुछ ऐसा कीमती टेलेन्ट छिपा है जिसको आपको अपने अन्दर अभी पहचानने की जरूरत है या हो सकता है कि आपके अन्दर गाना गाने की अदभुद्ध झमता मौजूद हो लेकिन आपने कभी उसको बहार लाने के लिये कुछ किया ही ना हो या आपने कभी इस ओर अपना ध्यान दिया ही ना हो।

सपने मे रोमेन्टिक या फनी सोंग गाना। Sapne me Romantic ya funny song gana

अगर कोई सपने मे किसी रोमेन्टिक या फनी सोंग को गाते हुए देखता है तो यह सपना आने वाले अच्छे समय और अच्छे भाग्य का ही प्रतीक माना जाता है लेकिन अगर आप सपने मे कोई सेड सोंग गा रहे थे तो आपको अपने निगेटिव ऐटिटयूड को अभी के अभी चेन्ज करने की जरूरत है इस बात की ओर भी यह सपना इशारा करता है।

सपने मे दुकान देखना। 

सपने मे मेकअप करना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!