सपने मे गौतम बुद्ध को देखना। Sapne me Goutam buddh ko y Mahatma dekhna

सपने मे गौतम बुद्ध को देखना या सपने में महात्मा बुद्ध को देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे आध्यात्मिक उन्नाति और सुख शांति के बढने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना आपको अपना जीवन का उददेश्य मिलने की ओर भी संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे महात्मा बुद्ध की छोटी या बडी मुर्ति देखना। Sapne me Mahatma buddh ki chhoti murti dekhna

अगर कोई सपने में महात्मा बुद्ध को छोटी या बडी सी मूर्ति को देखता है तो यह सपना जीवन में चल उन सारी मुसीबतो के खत्म होने की ओर ही संकेत करता है जो आपको आज तक मानसिक रूप से काफी परेशान करती आयी है।

सपने में महात्मा बुद्ध की मुर्ति खरीदना। Sapne me Mahatma buddh ki murti dekhna

अगर कोई सपने में गौतम बुद्ध की मूर्ति को अगर खरीदते हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही होने वाले किसी बडे मुनाफे की ओर ही संकेत करता है।

सपने में खुद महात्मा बुद्ध के मंदिर मे जाते देखना। Sapne me Mahatma buddh ke mandir jana 

अगर कोई सपने में खुद को महात्मा बुद्ध के मंदिर आदि में जाते हुए या मंदिर आदि में खडे हुए बैठे हुए या ध्यान आदि करते हुए देखता है तो यह सपना जीवन में जल्द ही किसी अच्छी और नयी शुरूआत के होने की ओर ही संकेत करता है। जो आपके जीवन में एक नयी दिशा देने का ही काम करेगा।

सपने में खुद महात्मा बुद्ध के रूप मे देखना। Sapne me khud Mahatma Buddh ke roop me dekhna

अगर कोई सपने में खुद को महात्मा बुद्ध के रूप में देखता है तो यह सपना जल्द ही आपकी स्प्रीचुअल ग्र्रोथ के होने और जीवन का असली ज्ञान मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में महात्मा बुद्ध से बाते करना। Sapne me Mahatma buddh se bate karna 

अगर कोई सपने में खुद को महात्मा बुद्ध से बाते करते हुए या आशिर्वाद लेते हुए देखता है तो यह सपना जीवन मे चल रही हर तरह की परेशानियो के खत्म होने की ओर ही संकेत करता है।।

सपने में महात्मा बुद्ध की बहुत सारी मुर्तिया देखना। Sapne me mahatma budhh ki bahut sari murti dekhna

अगर कोई सपने महात्मा बुद्ध की बहुत सारी मूर्तियो को एक साथ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने मन से दूसरो के प्रति गुस्से नफरत आदि की भावना को पूरी तरह से छोड देने की जरूरत है साथ ही अपने मन पर काबू करने की भी जरूरत है तभी आप जीवन में अपने लक्ष्यो को तेजी से पूरा करने में पूरी तरह से कामयाब हो पायेगे।

सपने में भूंकप देखना। 

सपने में अपना बच्चा खो जाना 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!