सपने में जंगल देखना। Sapne me jungle dekhna

सपने में जंगल देखना एक बहुत ही सकारात्म सपना माना जाता है जो जीवन में एक नये बदलाव और अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे हरा भरा जंगल देखना। Sapne me hara bhara jungle dekhna

अगर कोई सपने में बहुत ही ज्यादा हरा भरा जंगल देखता है तो यह सपना जीवन में चारो ओर से मिलने वाली बडी खुशखबरीयो और सफलताओ की ओर ही संकेत करता है साथ ही यह सपना आने वाले अच्छे दिनो की ओर भी संकेत करता है।

सपने मे जंगल मे बडे बडे पेड देखना। Sapne me jungle me bade bade ped dekhna

अगर कोई सपने मं जंगल में बहुत बडे बडे पेड देखता है जो पूरी तरह से हरे हो तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है ओर किसी मनोकामन के जल्द ही पूरा होने की ओर संकेत करता है।

सपने मे जंगल मे सूखे पेड देखना। Sapne me jungle me sukhe ped dekhna

अगर कोई सपने में किसी ऐसे जंगल को देखता है जिसमे सूखे पेड हो या जंगल मंें पूरी तरह से पतझड हुआ हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन से जल्द ही कुछ ऐसा जाने वाला है जो आपको हर तरह से परेशानी दे रहा था और उसके बाद आपके जीवन में एक नयी शुरूआत होगी जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी होगी।

सपने मे घने जंगल को देखना। Sapne me ghane jungle dekhna

अगर कोई सपने में किसी ऐसे जंगल को देखता है जिसमे बहुत ज्यादा अंधेरा हो तो यह सपना किसी अपने से ही लडाई झगडा होने की ओर संकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको अपने गुस्से पर कुछ ज्यादा ही काबू रखने की जरूरत है।

सपने मे खुद को जंगल मे भटकते देखना। Sapne me khud ko jungle me bhatkte dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी जंगल में भटका हुआ या खोया हुआ पाता है तो यह सपना आपको अपनी सेहत के प्रति कुछ ज्यादा ही सावधान होने की ओर संकेत करता है वरना आपको किसी छोटी मोटी बिमारी का सामना करना पड सकता है। साथ ही यह सपना आपको खुद के लिये कुछ ऐसा करने के भी ओर संकेत करता है जिसको करने से आपको बहुत ज्यादा खुशी महसूस होती हो

सपने मे जंगल को देखकर डरना। Sapne me jungle dekhkar darna

अगर कोई सपने में खुद को किसी जंगल मं देखकर बहुत ज्यादा डर जाता है तो यह सपना किसी काम में आने वाली अडचनो की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे जंगल मे पेड के नीचे बैठना या लेटना। Sapne me ped ke niche baithna

सपने में जंगल देखना एक बहुत ही सकारात्म सपना माना जाता है जो जीवन में एक नये बदलाव और अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है।

सपने में जंगल देखना एक बहुत ही सकारात्म सपना माना जाता है जो जीवन में एक नये बदलाव और अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है।

सपने में जंगल देखना

एक बहुत ही सकारात्म सपना माना जाता है जो जीवन में एक नये बदलाव और अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे जंगल मे पेड के नीचे बैठना या लेटना। Sapne me ped ke niche baithna

अगर कोई सपने में किसी जंगल में पेड आदि के नीचे बैठे या लेटे हुए खुद को देखता है तो यह सपना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है और जीवन में हुए किसी भी तरह के नुकसान की जल्द ही भरपाई होने की ओर संकेत करता है।

सपने मे खुद को जंगल मे पेड काटते देखना। Sapne me khud ko jungle me ped katte dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी जंगल में पेड आदि को काटते हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही किसी बडी प्रोपर्टी या धन के मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे जंगल मे आग लगी देखना। Sapne me jungle me aag lagi dekhna

अगर कोई सपने में किसी जंगल आदि में लगी आग को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जितना जल्दी हो सके अपनी प्रौबलम्स का सोल्यूशन खोज लेने की जरूरत है क्योकि ये सारी प्रोब्लम्स आपकी सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचा रही है। इसी बात की ओर भी यह सपना संकेत करता है।

सपने मे जंगल मे बने रास्ते देखना। Sapne me jungle me raste dekhna

अगर कोई सपने में किसी जंगल में बने रास्ते पर अगर खुद को चलते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने जीवन मंे बिल्कुल सही रास्ते पर जा रहे है ओर इसी रास्ते पर चलकर आपको सफलताये बहुत ही जल्द मिलनी शुरू हो जायेगी।

सपने मे जंगल मे पशु पक्षी को देखना। Sapne me jungle me pashu panchhi dekhna

अगर कोई सपने में जंगल में किसी तरह के ऐसे पशु पक्षियो को देखता है तो हिंसा ना करते हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने मनचाहे काम में बिना किसी अडचन के सफलता मिल जायेगी लेकिन अगर आप सपने में हिंसा करने वाले खूखांर जानवरो को देखते है तो यह सपना इसी बात का संकेत करता है कि आपको अपने काम में सफलता पाने के लिये दूसरे लोगो का विरोध सहना पड सकता है।

सपने मे खुद को जंगल मे अकेले या किसी के साथ घूमते देखना। Sapne me khud ko jungle me akele dekhna

अगर कोई सपने में खुद को जंगल में अकेले या किसी के साथ घूमते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने मनचाहे कामो में सफलता अवश्य ही मिलेगी।

सपने मे खुद को लकडीया इक्टठा करते देखना। Sapne me khud ko jungle se lakdiya ikattha karte dekhna

अगर कोई सपने में खुद को लकडीया इक्टठा करते हुए देखता है या खुद को जंगल में लकडिया लेने के लिये जाते हुए देखता है तो यह सपना कार्य क्षेत्र में मिलने वाली सफलता और धनलाभ की ओर ही संकेत करता है।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!