सपने मे खुद को भूखा देखना। sapne me khud ko bhooka dekhna

सपने मे खुद को भूखा देखना या सपने में भूख लगना या सपने में खाने के लिये कुछ खोजना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन में जल्द ही किसी बडी अचीवमेन्ट के मिलने की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जाा सकता है।

स्पने मे खुद को भुखा देखना। Sapne me khud ko bhooka dekhna

अगर कोई सपने में खुद को बहुत ही ज्यादा भूखा देखता है तो यह सपना जल्द ही हर तरह की पर्सनल प्रोब्लमस के सोल्यूशन मिलने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन में जल्द ही किसी बडे मुकाम को हासिल करने की इच्छा पैदा होने की ओर भी संकेत करता है।

सपने मे खाना खोजना और खाना खा लेना। Sapne me khana khojna ya dhundna

अगर कोई सपने में खुद को बहुत ही ज्यादा भूखा देखता है और वह कुछ खाने के लिये खोजता है और उसको खाना मिल जाता है और वह खाना खा लेता है तो यह सपना जीवन में आध्यात्मिक उन्नति की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन मे चल रही तमाम परेशानियो के जल्द ही खत्म हो जाने की ओर भी संकेत करता है। लेकिन अगर कोई सपने मे खुद को भूखा देखता है और खोजने पर भी उसको खाना नही मिलता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अभी थोडा धैर्य के साथ अपने कामो को करते जाना है। क्योकि सफलता मिलने मे आपको अभी थोडा ओर समय लग सकता है लेकिन सफलता आपको निश्चित तौर पर मिलेगी।

सपने मे खाना खोजना और खाने के लिये बहुत अच्छा भोजन मिल जाना। Sapne me bahut achha bhojan khana

अगर कोई सपने में खुद को भूखा देखता है तभी उसको खाने के लिये बहुत ही ज्यादा अच्छा खाना मिल जाता है या बहुत सी डिशीस मिल जाती है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन में जल्दी बहुत बडा बदलाव होने वाला है और यह बदलाव काफी अच्छा और पोजिटिव भी होगा जिससे आपकी लाइफ पूरी तरह से चेन्ज हो जायेगी। और आप लाइफ मे खुद को काफी लक्की महसूस करेगें।

सपने मे भुख लगने पर खाना देना। Sapne me bhookhe ko khana dena

अगर कोई सपने आपको भूख लगने पर खाना देते हुए देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही वैसे लोगो का साथ मिल जायेगा जो आपको सही रास्ता दिखाने का काम करेगें।

सपने मे प्रेमी को देखना ।

सपने मे चंदन की लकडी देखना।

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!