सपने में खुला दरवाजा देखना। Sapne me khula darwaja dekhna

सपने में खुला दरवाजा देखना या सपने में खदु को किसी दरवाजे को खोलते हुए देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन में किसी बडी ओर नयी शुरूआत होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे अन्जान मकान का दरवाजा खुला देखना। Sapne me anjan makan ka darwaja khula dekhna

अगर कोई सपने में अन्जान मकान घर ओफिस आदि के खुले दरवाजे को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि कोई बडा अवसर आपका जीवन में इंतजार कर रहा है और वह आपको जल्द ही मिलने वाला है और आपको उस अवसर मे सफलता भी निश्चित ही मिलेगी।

सपने मे अपने घर को दरवाजा खुला देखना। Sapne me apne ghar ka darwaja khula dekhna

अगर कोई सपने मे अपने ही घर का दरवाजा खुला हुआ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको खुद को डीपली समझने की जरूरत है क्योकि आपके ही अन्दर कुछ ऐसा है जो आपके अन्दर से बहार आना जाता है और उसके लिये आपके पास सारे रिसोर्स भी मौजूद है बस आपको उसको पहचान कर उस पर काम करने की जरूरत है सफलता आपको निश्चित तोर पर मिलेगी इसी बात की ओर यह खुले दरवाजे का सपना संकेत देता है।

सपने मे खुद को दरवाजा खोलते देखना। Sapne me khud ko darwaja kholte dekhna

अगर कोई सपने मे ंखुद को किसी जगह का दरवाजा खोलते हुए देखता है भले ह वह अन्जान जगह हो या जानी पहचानी तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत देता है कि या आपके जीवन मे किसी नयी और अच्छी चीज की शुरूआत हो चुकी है या जल्द ही शुरू होने वाली है। जिसके कारण आपको जीवन मं अपने मनचाहे परिणाम भी हासिल होगे।

सपने मे प्रसाद चढाना।

सपने मे कुत्ते को भौकते देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!