सपने में किसी की हत्या करना। Sapne me kisi ki hatya karna marna marte dekhna

सपने में किसी की हत्या करना या सपने में किसी की हत्या होते देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे किसी भी तरह के संकट के टल जाने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन में किसी नयी शुरूआत के हाने की ओर भी संकेत करता है जिसमे आपको सफलाताये भी निश्चित तोर पर मिलेगी इस बात का भी यह सपना इशारा करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से सही से समझा जा सकता है

स्पने किसी हमलावर की हत्या करना। Sapne me hamlavar ki hatya karna

अगर कोई सपने में किसी ऐसे व्यक्ति की हत्या करते हुए देखता है जो उसको मारने आ रहा हो तो यह सपना जीवन मे चल रही परेशानियो के अंत होने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे गोली मारकर हत्या करना। Sapne me goli markar hatya karna

अगर कोई सपने में किसी की गोली मारकर हत्या करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको बडी ही आसानी से अपने कार्यो में सफलता हासिल हो जायेगी।

सपने मे चाकू या तलवार से किसी की हत्या करना। sapne me chaku ya talvar se kisi ki hatya karna

अगर कोई सपने में किसी चाकू तलवार या किसी धारदार हथियार से हत्या करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने आस पास मौजूद हर तरह के संकट से पूरी तरह से बचने मे कामयाब रहेगे।
और अगर कोई सपने में किसी अपने ही परिचित की हत्या करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने रिलेश्न को बचाने के लिये उन पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने की जरूरत है। तभी आप खुद को सही से खुश रख पायेगे।

सपने मे खुद को बहुत सारे लोगो की हत्या करते देखना। Sapne me khud ko bahut sare logo ki hatya karte dekhna

अगर कोई सपने में खुद को बहुत सारे लोगो की हत्या करते हुए देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है और एक साथ बहुत सारी सफलताओ के मिलेने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे बार बार लोगो की हत्या करना। Sapne me bar bar logo ki hatya karna

अगर कोई सपने में बार बार ही किसी की या बहुत सारे लोगो की हत्या करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके अन्दर किसी चीज को लेकर बहुत ही ज्यादा गुस्सा या बदले की भावना मौजूद है तभी आपको कुछ इस तरह के सपने बार बार दिखायी देते है जिससे बचने के लिये आपको जीवन की पोजिटिव साइड को देखने की जरूरत है। तभी आप इस तरह के सपनो को देखने से बच सकते है और जीवन मे मनचाहे परिणाम हासिल कर सकते है।

सपने मे भूरे रंग का सांप देखना। 

सपने में मनीप्लान्ट देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!