सपने मे मोर पंख देखने का मतलब। Sapne me mor pankh dekhna

सपने में मोरपंख देखना एक बहुत ही शुभ ओर अच्छा सपना माना जाता है जोकि जीवन में आने वाले अच्छे दिनो की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने में मोरपंख की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे मोर पंख देखना। Sapne me mor pankh dekhna

अगर कोई सपने में मोर पंख को देखता है तो यह सपना व्यक्ति के उस स्वभाव को दर्शाता  जिसमे वह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित  करना चाहता है। और प्रभावित करना चाहता है। लेकिन ऐसा करने से किसी का बहुत टाइम ओर पैसा बबार्द हो सकता है जिसको बचाने के लिये ही इस तरह का मोर पंख का सपना किसी को दिखायी देता है।

सपने मे मोर पंख कही पर रखा देखना। Sapne me mor pankh kahi rkha dekhna

अगर कोई सपने में किसी को मोंरपंख कही पर रखा हुआ या पडा हुआ मिल जाता है तो तब यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ  माना जाता है और उसके जीवन मे अचानक से मिलने वाले धनलाभ की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे मोर पंख अपने घर मे देखना। Sapne me mor pankh apne ghar me dekhna

अगर कोई सपने में किसी मोंर पंख को अपने घर में ही रखा हुआ या कही से लाते हुए देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यााद अच्छा माना जाता है ओर जीवन में जल्द ही होने वाली प्रगति की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे मोर पंख भगवान श्री कृष्ण  के सिर पर लगे देखना। sapne me bhagvan krishan ke sir per mor pankh laga hua dekhna

अगर कोई सपने में भगवान श्री  कृष्ण  जी के सिर पर लगे हुए मोंर पंख को किसी मूर्ति या तस्वीर आदि मे देखता है तो तब यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है कि आपकी कोई बहुत ही कीमती योजना सफल होने वाली है जिसके कारण ही आपको बहुत सा धन सम्मान आदि भी प्राप्त होगा।

सपने मे कबूतर देखने का मतलब। 

सपने मे कोयल देखने का मतलब।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!