सपने मे नदी देखने का मतलब। Sapne me nadi dekhna

सपने मे नदी देखना या नदी से जुडे विभिन्न प्रकार के सपने देखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है जिनका सही मतलब सपने मे नदी की विभिन्न अवस्थाओ से निकाला जा सकता है।


सपने में साफ पानी की नदी देखना। Sapne me saaf pani ki nadi dekhna 

अगर आप अपने सपने में किसी साफ पानी की नदी को बहते हुए देखते है या नदी के साफ पानी को देखते है तो यह सपना अपकी जिन्दगी में आने वाले सही सन्तुलन की और ही इशारा करता है जिसके कारण ही आप जिन्दगी के हर क्षेत्र में बडी बडी कामयाबी हासिल करोगे और साथ ही आपको मानसिक व शारिरीक सुखो की भी प्राप्ती होगी।


सपने में गंदे पानी की नदी देखना। Sapne me gande pani ki nadi dekhna

अगर आप सपने में किसी गंदे पानी वाली नदी को देखते है तो यह सपना आपके जीवन में चल रही बहुत सी दुविधाओ और परेशानी की और ही इशारा करता है इसलिये आपको इन सब परेशानियो को दूर करने के लिये सबसे पहले अपने मन को शांति देने का काम करना चाहिये क्योकि ठीक इसके बाद ही आप बाकी की चीजो को भी खुद ही सही से मैनेज करना सीख जाओगे।

इसे भी पढ़े :- सपने मे छत से पानी टपकते देखना।


सपने में नदी में डूबते हुए देखना। Sapne me nadi me dubte dekhna 

अगर आप खुद को किसी नदी के पानी में डूबते हुए देखते है तो यह सपना आपकी मानिसक स्थिति को दर्शाता है जिसमे कि आप अपनी गलत और निगेटिव सोच विचार के कारण ही बहुत बडी बडी मुसीबतो में फंसा हुआ महसूस कर रहे है। इसलिये आपको अपनी सोच को बहुत ज्यादा पोजिटिव करने की जरूरत अभी है वरना आप इसके चलते बहुत सा नुकसान अपने जीवन में बिना मतलब ही उठा सकते है। इसलिये यह सपना एक तरह की चेतावनी ही आपके लिये लेकर आता है।

सपने में नदी में तैरते हुए देखना। Sapne me nadi me tarite hue dekhna 
अगर आप सपने में खुद को नदी में तैरते हुए देखते है तो यह सपना काफी अच्छा होता है जो इसी बात की और इशारा करता है कि आपकी लाइफ में भले ही अभी कितनी ही मुसीबते क्यो ना चल रही हो लेकिन आप इन सब मुसीबतो से खुद को बचा पाने में पूरी तरह से कामयाब हो जाओगे। इसलिये आपको किसी भी चीजो से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है।


सपने में सूखी नदी को देखना। Sapne me sukhi nadi dekhna

अगर आप सपने में किसी सूखी पडी नदी को देखते है तो यह सपना इसी और इशारा करता है कि आप अपने जीवन मे बहुत से अभावो को महसूस तो कर ही रहे है साथ इन अभावो के कारण आप बहुत ज्यादा परेशान भी हो रहे है और आप इन अभावो को दूर करने के बजाय इनसे हार मानने के मूड में हो इसलिये अगर आपको भी इस तरह का सपना आये तो आपको अपने लिये नये गोल्स नयी उर्जा के साथ बनाने की जरूरत अभी है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे जूते चप्पल देखना।


सपने में नदी का किनारा देखना। Sapne me nadi ka kinara dekhna

अगर आप सपने में किसी नदी के किनारे खुद को टहलते हुए पाते है तो यह सपना आपके लिये काफी शुभ होता है जो यही संकेत करता है कि आप जल्द ही कुछ नया काम शुरू करने वाले है और उसमे आपको सफलता भी पूरी तरह से मिलेगी।


सपने में नदी को पार करते देखना। Sapne me nadi paar karte dekhan 

अगर आप सपने में किसी नदी को पार करते हुए देखते है तो यह सपना आपके लिये दोनो तरह के संकेत लेकर आता है जिसमे एक अच्छा तो एक बुरा होता है जिसमे अगर आप किसी नदी को तैरकर या सूखी नदी में चलकर पूरा पार कर लेते है तो यह सपना इसी बात का इशारा करता है कि आप किसी बडी सफलता को बस पाने ही वाले है लेकिन अगर आप बीच नदी में ही कही फंस जाते है या उसको पार करने से पहले ही वापस लौट आते है तो यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है आप के काम को पूरा होने में बहुत सी अडचने आने वाली है जिसके कारण यह भी हो सकता है कि आप अपने काम को बीच में ही छोड सकते है।


सपने में नदी को नाव पैर बैठ कर पार करते देखना। Sapne me nadi naav se paar karna

अगर आप सपने किसी नदी में नाव आदि में बैठकर अगर सैर करते है या उसको पार करते है तो यह सपना इसी बात की और इशारा करता है कि आपकी लाइफ में ऐसा टाइम जल्द ही आने वाला है जब आप आपको सभी का र्स्पोट मिलेगा और आप तरक्की भी बहुत ज्यादा करोगे। 

इसे भी पढ़े :- सपने मे बाढ देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!