सपने में नया घर खरीदना। Sapne me naya ghar kharidna

सपने में नया घर खरीदना परिवार में धन कमाने के या बहुत सा धन अचानक से आने के नये रास्ते खुलेगे इसी बात की ओर संकेत करता है। जिससे आपके परिवार मे ओर भी ज्यादा खुशहाली और तरक्की आयेगी।

सपने मे खुद को नया घर खरीदते देखना। Sapne me khud ko naya ghar kharidte dekhna

अगर कोई सपने में नया घर खुद को ही खरीदते हुए देखता है तो यह सपना जीवन में पूरी तरह से नया बदलाव आने की ओर तो संकत करता ही है साथ ही यह सपना आपको अचानक से होने वाले किसी बडे धनलाभ की ओर भी संकेत करता है नये घर को खरीदने का आपके जीवन मे नई उर्जा और साहस के आगमन की ओर भी इशारा करता है।

सपने मे तैयार घर खरीदना। Sapne me tariya naya ghar kharidna

अगर कोई सपने में बिल्कुल तैयार नया घर खरीदता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है जोकि जल्द ही आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होने की ओर संकेत करता हे जो आपके जीवन मे ंबहुत सा धन कमाने का कारण बनेगा वह व्यक्ति आपका कोई रिश्तेदार या आपका कोई दोस्त भी हो सकता है।

सपने मे बनता हुआ घर खरीदना। Sapne me banta hua ghar kharidna

अगर कोई सपने मे किसी ऐसे घर को खरीदता है जिसमे अभी बहुत सा काम होना बाकी है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने पैसे को कुछ ज्यादा ही सोचसमझ कर खर्च करने की जरूरत है वरना आपका पैसा कही पर फंस भी सकता है इसलिए यदि आप अपना पैसा किसी काम मे इंवेस्ट करने की सोच रहे है तो बेहतर होगा कि अपने द्वारा बनाये गये प्लान को फिर से क्रोस चैक कर ले।

सपने मे बिल्डिंग मे फलैट खरीदना। Sapne me flat kharidna

अगर कोई सपने में किसी बिल्डिंग में बने फलैट या घर आदि को खरीदते हुए देखता है तो यह सपना आपके जीवन मे आने वाले अच्छे दिनो की ओर ही संकेत करता है जिसमे आप बहुत सा धन नाम आदि कमाने में पूरी तरह से कामयाब रहे।

नया काम करने से पहले नया घर खरीदने का सपना देखना। naya kaam karne se pahle naye ghar ka sapna dekhan

अगर कोई व्यक्ति किसी नये काम को करने से पहले इस तरह का घर को खरीदने का सपना देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने काम मे बहुत ही ज्यादा सफलता मिलेगी और आप अपने मनचाहे परिणाम पाने में पूरी तरह से सफल रहेगे।

सपने मे घर की सफाई करना। 

सपने मे अपना घर देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!