सपने मे ओस्ट्रिच देखने का मतलब। Sapne me ostrich dekhna

सपने मे ओस्ट्रिच को देखना या सपने में शुतुरमुर्ग देखना बहुत सी कीमती बातो की ओर इषारा करता है जिनको सपने में ओस्ट्रिच की विभिन्न अवस्थाओ से जाना जा सकता है।

सपने मे ओस्ट्रिच देखना  Sapne me ostrich dekhna| Seeing ostrich in dream

अगर कोई सपने मे किसी ओस्ट्रिच को देखता है तो यह सपना जीवन में आने वाली उन बाधाओ की ओर इषारा करता है जो किसी दूसरे व्यक्ति के कारण आपके सामने आयेगी। इसलिये आपको फालतू लोगो से दूर रहने की ओर ही यह सपना चेतावनी देता है।

सपने मे मरा हुआ ओस्ट्रिच देखना। Sapne me  mara hua ostrich dekhna

अगर कोई सपने मे किसी मरे हुए ओस्ट्रिच को देखता है तो यह सपना भी कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है और बहुत सी छोटी छोटी परेषानिया का लाइफ में आने की ओर ही संकेत करता है। जिनसे बचने के लिये आपको अपने विवेक का ही सहारा लेना होगा तभी आप इन सब चिंताओ से खुद को बचा पायेगे।

सपने मे किसी ओस्ट्रिच को मारना।Sapne me ostrich ko marna

अगर कोई सपने मे किसी ओस्ट्रिच को खुद ही मार देता है तो तब यह सपना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है जोकि जीवन में एक नयी षुरूआत की ओर ही संकेत करता है जिसमे अब की बार आपकी प्रसेन्लिटी में पोजिटिवीटी कुछ ज्यादा ही होगी।

सपने मे बहुत सारे ओस्ट्रिच देखना। Sapne me  bhut sare ostrich dekhna

अगर कोई सपने मे बहुत से ओस्टिच को कही पर देखता है या अपनी ओर आते हुए देखता है तो यह सपना एक तरह की चेतावनी देने का ही काम करता है कि आपको अभी कोई नया काम षुरू नही करना चाहिये।

सपने मे ओस्ट्र्रिच को भागते देखना। Sapne me ostrich kobhagte dekhna

अगर कोई सपने मे किसी ओस्टिच को भागते हुए देखता है तो यह सपना आपके माइन्ड में चलने वाले उन निगेटिव विचारो की ओर ही संकेत करता है जो आपको बहुत ज्यादा परेषान कर रहे है जिनसे बचने के लिये आपको जीवन मे सकारात्मक सोच को ही अपनाने की जरूरत है।

सपने मे ओस्ट्रिच को पकडना। Sapne me ostrich ko pakadna

अगर कोई सपने मे किस ओेिस्टच को अगर पकड लेता है तो तब यह सपना काफी अच्छा माना जाता है जो कि आपकी किसी मनोकामना के जल्द ही पूरा होने की ओर संकेत करता है।

सपने मे ओस्ट्रिच के अंडे देखना। Sapne me ostrich ke ande dekhna

अगर कोई सपने मे ओस्टिच के अंडे को देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है जोकि आपकी अभी की सोचे गये प्लान में मिलने वाली सफलता की ओर ही इषारा करता है।

सपने मे पैंगुईन देखने का मतलब। 

सपने मे गौरेया को देखने का मतलब। 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!