सपने मे खुद को डूबते देखना। Sapne me pani me dubna kaisa hota hai

सपने मे खुद को डूबते देखना या सपने मे खुद को पानी मे डूबते देखना एक बहुत ही कीमती सपना होता है जोकि एक अच्छे सपने की कैटगरी में नही आता है लेकिन यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप खुद की निगेटिव सोच विचार के कारण ही आने वाले समय मे मुसीबतो को फेस कर सकते है

लेकिन उससे पहले ही अगर आप अपनी निगेटिव सोच विचार की आदत को बदल कर बहुत ही ज्यादा पोजिटिव कर लेते है तो तब आपके सामने कोई भी परेशानी नही आयेगी और आप फिर से वैसे ही रिजल्ट अपनी लाइफ मे पा सकते है जैसे की आप अभी कामना करते है।

सपने मे डुबते डूबते बचना। Sapne me pani me dubte dubte bachna

अगर कोई सपने मे खुद को पहले तो डूबते हुए देखता है लेकिन अंत मे वह किसी भी तरह से या किसी की मदद से खुद को बचा लेता है तो यह सपना अच्छा माना जा सकता है जोकि इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन मे मुसीबते तो फेस करनी होगी लेकिन आप अपने दम पर ही या किसी की मदद से पूरी तरह से अपने आपको बचा लोगे।

सपने में बहता पानी देखना। 

सपने मे समुद्र देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!