सपने में सांप देखना कैसा होता है ? |Sapne me saap dekhna kaisa hota hai

आज हम बात करेगे एक सबसे कीमती सपने के बारे में जिसको हम सभी कभी ना कभी देखते ही है जिसमें हमे अपने सपने में सांप दिखायी देता है ओर सपने में सांप का देखना बहुत ही ज्यादा खास होता है जिसमे से कुछ सपने हमारे लिये बहुत ही शुभ संदेश लिये होतेे है तो कुछ सपने हमे आगाह भी करते है कि हम ही कुछ शायद ऐसा गलत कर रहे है जिसके कारण ही हमे यह सांप जैसा जीव हमारे सपने में दिखायी देता है।

इसलिये अगर साप से जुडे सपनो का पूरा विश्लेषण किया जाये तो इसमे कोमन तौर पर कुछ खास तरह की अवस्थाओ मे ही सांप हमे अपने सपनो में दिखायी देता है। अगर हम अपने सपने में सांप को देखते है और बहुत ज्यादा डर जाते है तो इस तरह का सपना बस एक ही संकेत हमे करता है कि आप अपने जीवन की रीयल लाइफ में भी किसी चीज से ऐसे ही डरे है जिसको हम फेस करने के बजाय और उस बात का सही सोल्यूशन निकालने के बाजय बस उससे डरे ही जा रहे है तो आपको अपने मन से उस चीज के डर को जितना जल्दी हो सके मुक्ति पा लेनी चाहिये

वरना आपको इस तरह के सपने लगातार आते ही रहेगे और आपको दिन में आपकी यही किसी चीज को लेकर होने वाली परेशानी परेशान करती रहेगी और रात को ये सपने आपको जगाने और डरने पर मजबूर करते ही रहेगे। इसलिये सपने में सांप को देखने का एक मतलब और भी होता है जिसमे कि यह आपको यही संकेत करता है कि आपके दुश्मन आप पर हावी होने के लिये कोई ना कोई योजनाये बना रहे है और वे बस अपने मौके की ही तलाश में वेट कर रहे है इसलिये अगर आपको लगता है कि कोई आपका दुश्मन आपको नुकसान पहुचा सकता है तो आपको उन सबसे सावधान हो जाने की जरूरत है। जिससे आप इस सांप के सपने के संकेत को अपने फायदे के लिये यूज कर सकते है।

सपने में सांप का काटना Sapne me saap ka katna kaisa hota hai |

अगर सपने में आपको सांप काट लेता है तो आपको यही संकेत दिया जाता है कि आपको अपनी रीयल लाइफ मे कुछ चीजो को फिर से ऐग्जामिन करने की जरूरत है क्योकि कुछ चीजे शायद ऐसी अभी आपकी लाइफ मे चल रही है जिसका पता शायद आपको अभी नही चल रहा है लेकिन अगर आपने उन पर अभी ध्यान नही दिया तो ये चीजे आपके नियर फयूचर में आपको कुछ नुकासान पहुचा सकती है।


सपने मे सापं के छोटे बच्चे देखना। Sapne me saap ke chote bacche dekhna kaisa hota hai |

अगर आपको सपने में सांप के छोटे छोटे बहुत से बच्चे दिखायी देते है या कोई सांप का छोटा बच्चा दिखायी देता है तो आपको अपनी रियल लाइफ में उन सब चीजो के लिये अवेयर हो जाने की जरूरत है जो आपको अभी परेशान कर रही है क्योकि जिस प्रोब्लम को आप अभी बहुत छोटा समझने की भूल कर रहे हो वो आगे चलकर आपके लिये मुसीबत बन सकती है।

यह भी पढे :- सपने में हरे रंग का सांप देखना।


सपने मे सांप को मारना। Sapne me saap ko marna kaisa hota hai |

अगर आप अपने सपने में सांप को मार देते है तो आपको समझना चाहिये कि कोई खतरा जो आप पर अभी मंडरा रहा है वह अब खत्म हो चुका है जिसकी बदौलत आप अपनी रियल लाइफ में आने वाले चैलेन्जिस को बडी ही आराम से हैन्डिल कर पाओगे।


सपने मे सांप को पानी मे तैरते देखना। Sapne me saap ko pani me tairte dekhna |

अगर आपको सपने में सांप किसी पानी या नदी आदि में तैरता हुआ दिखायी देता है तो आप समझ सकते हे कि आप अपने दिमाग में कुछ ना कुछ ऐसी बडी इच्छाओ को दबा रहे है जिनको आपको दबाने के बजाय बहार निकाल देना चाहिये क्योकि जब कोई अपनी बहुत सी इच्छाओ को लगातार किसी भी डर शर्म आादि की वजह से दबाता ही जाता है तो उस समय इसी तरह का सांप का पानी आदि में तैरता हुआ सपना किसी को दिखायी देता है।


सपने में सांप को बिस्तर पर देखना। Sapne me saap ko bister per dekhna kaisa hota hai |

अगर कोई सांप चढकर आपके बेड तक ही आप तक पहुच जाता है तो यह इसी बात का संकेत करता है कि आप अपनी कामवासना को बिना वजह ही दबाने का काम कर रहे है क्योकि अगर कोई सांप आपके बेड तक आ पहुचता है और आप उसको देखकर डर जाते है तो यह इसी बात का संकेत करता है कि आपके मन मे सेक्स लाइफ को लेकर कुछ भ्रम या डर है जिसकी वजह से ही आपकोे इस तरह के सपने बार बार दिखायी दे सकते है।

यह भी पढे :-  सपने मे काला सांप देखना।


सपने में सांप का काटने का प्रयास करना। Sapne me saap ke katne ka prayas karna |

अगर आप अपने सपने में साप का कुछ इस तरह का सपना देखते है कि सांप आपको डसने का प्रयास करता है और फिर अचानक से ही यही सांप किसी इन्सान का रूप ले लेता है तो आपको इस इन्सान से सावाधान हो जाने की जरूरत है जिसका रूप यह सांप आपके सपने में लेता है क्योकि कभी कभी इस तरह के सपने व्यक्ति को बिल्कुल सही से बता देते है कि उसको किस इन्सान से सावधान हो जाने की जरूरत है।


सपने में साप से ना डरना। Sapne me saap se darna kaisa hota hai |

अगर आप कुछ इस तरह का सपना देखते है कि जिसमे आपने सपना तो सांप का ही देखा है लेकिन आपको सांप का सपना देखने के बाद भी जरा सा भी डर अगर नही लगा है तो यह सपना बहुत ही कीमती होता है और यह सपना इसी की और इशारा करता है कि आपके अन्दर बहुत कुछ ऐसा चेन्ज होने वाला है जो आपकी लाइफ को पूरी तरह से पोजिटिव रूप में बदल कर रख देखा और यह सपना यही बताता है कि इसकी शुरूआत आपकी लाइफ में बस हो ही चुकी है। लेकिन अगर आप इस तरह के सपने में जिसमे आप संाप से डर तो नही रहे थे मगर उल्टे इससे लड रहे थे तो यह इस बात का भी संकेत करता है कि आप ही इस अच्छे बदलाव को अपनी लाइफ में नही होने दे रहे है और आप इस अच्छे बदलाव के लिये रूकावट बन रहे है।


सपने में बिमार व्यक्ति का सांप को देखना। Sapne me bimar vyakti ka saap ko dekhna |

अगर आपने सांप का सपना तब देेखा है जब आप किसी बिमारी से ग्रस्त है तो यही सांप का सपना तब आपको इस बात का सकेत देता हे कि आपकी बिमारी अब पूरी तरह से सही होने वाली है और आप जल्द ही फिर से पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगे।

यह भी पढे :-  सपने में सांप को मारना।


सपने मे सांप को बिल से बहार आते देखना। Sapne me saap ko bill se bahar aate dekhna |

अगर आप साप को अपने बिल से बहार आता देखते है जिसमे कि सांप भी आपको नोटिस कर लेता है और आपको भी देख लेता है तो इस तरह का सपना आर्थिक लाभ की स्थिती से सही नही होता है जिसकी वजह से आपको कही पर धन की हानि होने के संकेत होते है।


सपने में सापं को फन उठाये देखना। Sapne me saap ko fan uthaye dekhna |

अगर साप अपना फन उठाये हुए किसी को अपने सपने में दिखायी देता है तो इस तरह का सपना अचानक से किसी तरह की धन संपति आदि पाने के योग को दर्शाता है जिससे ऐसे व्यकित को अचानक से कोई बडा आर्थिक लाभ हो सकता है।


सपने में खुदाई करते वक्त सांप निकलना। Sapne me khudayi me saap ka nikla kaisa hota hai |

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी जगह पर खुदाई आदि कर रहा होता है और वहाँ अचानक से कोई सांप निकल आता है तो इस तरह का सपना भी अचानक से हाने वाले आर्थिक लाभ की ओर इशारा करता है जिसमे इस तरह का सपना देखने वाले को किसी भी माध्यम से धन लाभ हो सकता है।

यह भी पढे :- सपने में हरे रंग का सांप देखना।


सपने में सांप के काटने से मरना देखना। Sapne me saap ke katne se marna dekhna kaisa hota hai |

अगर किसी को यह सपना दिखायी देता है कि किसी सांप ने उसको काट लिया है और वह मर गया है तो इस तरह का सपना ऐसे इन्सान की लम्बी उम्र की सूचना देता है और इस तरह का सपना तभी किसी को आता है जब कोई व्यक्ति मरने से बहुत ज्यादा डरता रहता है इसलिये अगर इस तरह का सपना आपको भी आया है तो आपको भी मरने के डर को हमेशा के लिये छोड देने की जरूरत अभी है।


सपने मे बहुत सारे सांप देखना। Sapne me bahut sare saap dekhna |

अगर किसी को सपने मे एक ही जगह बहुत से सांप दिखायी देते है ओर वह इनसे डर कर अगर भाग जाता है तो वह अपनी रियल लाइफ में बहुत सी अच्छी चीजो को बस किसी डर के चलते यू ही मिस करने की गलती कर रहा होता है। लेकिन अगर वह इन सभी सांपो को डरा कर भगा देता है तो यह इसी बात का संकेत करता है कि अगर यह व्यक्ति अपनी रियल लाइफ में थोडी सी भी हिम्मत अगर दिखायेगा तो जिन चीजो को यह मुसीबत समझने की गलती अभी कर रहा है वे सारी की सारी मुसीबते इसके लिये गुडलक में बदल सकती है।


सपने मे सांप का रास्ता काटना। Sapne me saap ka rasta katna dekhna kaisa hota hai |

अगर सपने में आपका रास्ता कोई सांप अगर काट जाता है तो आपको अपने सारे वे कीमती प्लान कुछ दिन के लिये टाल देने चाहिये जिनको की करने का प्लान आप अभी बना रहे थे और इसमे सबसे खास तौर से किसी लम्बी यात्रा आदि के प्लान या किसी नये काम को शुरू करने के प्लान आदि तो कम से कम एक हफते के लिये तो टाल ही देना चाहिये।

यह भी पढे :- सपने में भालू देखने का मतलब।


सपने में सांप का पीछा करना। Sapne me saap ka picha karna dekhna kaisa hota hai |

अगर आप कुछ इस तरह का सपना देखते है कि जिसमे कोई साप आपका पीछा कर रहा हे और आप उससे डर कर बस भागे ही जा रहे है तो यह सपना भी आपकी रीयल लाइफ के बारे मे इतना ही बताता है कि आप अपनी रियल लाइफ में किसी चीज से डर कर भाग रहे है। और जब तब आप ऐसा करना जारी रखेगे तो यही भी हो सकता है कि आपको इसी तरह के सपने बार बार आते ही रहे इसलिये इस तरह के सपने आपको साफ तौर पर संकेत देते है कि आपके उन चीजो पर थोडा सा गौर करना चाहिये जिन से डरकर आप भाग रहे है और उन सब डरो का या मुसीबतो का आपको सही सोल्यूशन करने की जरूरत है जिसके बाद ही आपको इस तरह के सपने आने बंद हो सकते है।


सपने में नांग नागिन का जोडा देखना। Sapne me naag naagin ka joda dekhna kaisa hota hai |

अगर आपको अपने सपने में नाग नागिन का जोडा अगर दिखायी देता है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है और इससे यही संकेत मिलता है आपका अपने भगवान के प्रति विश्वास डगमगा रहा है इसलिये आपको अपने इष्ट देवो आदि की पूजा पाठ करना शुरू कर देना चाहिये क्योकि ऐसा करने से आपके मन को भी शांति मिलेगी और साथ ही इस तरह के डरावने सपने भी नही दिखायी देगे।


सपने में सांप को अपने ही घर में ही देखना। Sapne me saap ko apne ghar me dekhna kaisa hota hai |

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सांप को अपने ही घर में बडे ही आराम से बैठा देखता है तो यह सपना काफी शुभ होता है और इस बात का इशारा करता है कि आपके घर का माहौल काफी अच्छा है जिसकी वजह से आपके घर मे काफी तरक्की हर तरीक से आने वाली है। और अगर यह सांप आपको आपके पूजा घर में या उसके आस पास ही बैठा दिखायी दे तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है जिसका मतलब हर तरफ से फायदा ही फायदा होने का सकेत होता है और इस तरह के सपने का फल भी बहुत ज्यादा दिनो तक चलता जाता है और इस तरह के सपने देखने वाले व्यक्ति की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है।

यह भी पढे :- सपने मे शिवलिंग की पूजा करना।


सपने में सांप को अपने गले में लटका देखना। Sapne me saap ka gale me latka dekhna |

अगर कोई व्यक्ति इस तरह का सपना देखता है जिसमे वह किसी सांप को ही अपने गले में लटका लेता है या मरे हुए सांप को ही अपने गले में लटका लेता है तो यह साप संकेत करता है कि ऐसा व्यकित अपनी रियल लाइफ में कुछ ऐसे काम कर रहा है जिसमे वह घर बैठे बिठाये ही मुसीबते मोल ले रहा है जिसको लेने की शायद उसको जरूरत भी नही है लेकिन वह अपने अज्ञान या दूसरो पर रोब दिखाने के लिये ही ऐसा कर रहा होता है इसीलिये अगर किसी को इस तरह का सपना आता है तो उसको अपने किये गये कामो के प्राति थोडा सा सचेत हो जाने की जरूरत है जिससे वह बेमतल की अनचाही चीजो को करने से और उनसे पैदा होने वाली मुसीबतो से बडी ही आसानी से बच सकता है।


सपने में सांप और नेवले की लडाई देखना। Sapne me saap or nevle ki ladayi dekhna |

अगर कोई व्यकित साप और नेवल की लडाई अपने सपने में देखते है तो यह सपना बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है जिसका संकेत साफ ही होता है कि अगर आपके अन्दर भी लडाई झगडे करने की प्रवृति अगर ज्यादा है तो आपके साथ कोई कानूनी कारवाही हो सकती है इसलिये ऐसे व्यकित को लडाई झगडो से अपने आपको दूर ही रखने की कोशिश करनी चाहिये जिसको भी इस तरह का सपना दिखायी दिया हो।


सपने में सापं को पडकडना। Sapne me saap pakdna dekhna kaisa hota hai |

अगर कोई व्यकित अपने सपने में साप को पकडने जैसा बहादुरी वाला काम करता है तो यह सपना बहुत ही शुभ होता है जो यही संकेत करता है कि आप अपने कोन्फिडेन्स के चलते बहुत बडे काम अपने लिये करने वाले है जिसमे आपका कोई भी दुश्मन आपका कुछ भी नही बिगाड पायेगा। और आप सारी बाधाओ को बस यू ही पार करके अपने मकसद में कामयाब हो जाओगेे।


सपने में सांप का हमला करना। Sapne me saap ka hamla karna dekhna |

अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद पर सांप को हमला करने हुए देखता है तो यह सपना अच्छा नही होता है क्योकि ऐसे व्यक्ति पर र्कोइं बडा संकट आने वाला होता है लेकिन अगर यह व्यक्ति इस सांप के हमले से अपने आप को बचा लेता है और सांप को ही मार देता है या भगा देता है तो ऐसा व्यक्ति इस तरह के संकट से अपनी रक्षा करने में भी पूरी तरह से कामयाब हो जाता है लेकिन अगर सापं मारा जाता है तो यह संकट पूरी तरह से खत्म हो जाता हे लेकिन अगर सांप को सिर्फ भगाया ही जाता हे तो इस यह सपना यही संकेत करता है कि खतरा अभी के लिये तो टल गया है मगर निकट भविष्य में दोबुरा भी ऐसा हो सकता है। इसलिये ऐसे व्यक्ति को अपनी रीयल लाइफ के संकटो को खत्म करने पर भी थोडा सा ध्यान देने की और उनसे सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

यह भी पढे :-  सपने में घोडा देखने का मतलब।


सपने में मरा हुआ सांप देखना Sapne me mara hua saap dekhna kaisa hota hai |

अगर कोई व्यक्ति सपने में मरा हुआ साप देखता है तो यह सपना अशुभ होता है और इस बात का संकेत करता है कि अगर यह खास तौर से उस टाइम दिखायी देता है जब कोई व्यकित कुछ नया काम करने की सोचता है तो यह उसी काम के रिजल्ट के बारे मे संकेत करता हे और उस काम को कुछ समय के लिये स्थिगित करने का संकेत करता है।


सपने में सांप की केचुली देखना। Sapne me saap ki kanchuli dekhna |

अगर कोई व्यकित सपने में सांप की केचुली देखता है या सांप को केचुली छोडते हुए देखता है तो यह सपना ऐसी व्यक्ति की लाइफ में बहुत बडे और अच्छे बदलाव की और इशारा करता है।


सपने में सांप के दांत देखना। Sapne me saap ke dant dekhna |

और अगर कोई व्यकित सपने में सांप के दांत देखता है तो इस सपने का सकेत विश्वासधात के रूप में लगाया जाता है। जिसमे कोई भी जानकार व्यकित ऐसे इन्सान के साथ विश्वसासधात कर सकता है। इसलिये ऐसे व्यकित को आंखे बंद करने हर किसी पर विश्वास नही करना चाहिये खासतौर से तब तो बिल्कुल भी नही जब इस तरह का सपना किसी को दिखायी दिया हो।


सपने में सांपो की लडाई देखना। Sapne me saap ki ladayi dekhna |

अगर कोई व्यकित सांपो की लडाई अपने सपने में देखता है तो यह सपना भी ऐसे व्यकित के हिसाब से अच्छा नही माना जाता है और यह साफ सकेत करता है कि ऐसे व्यकित को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत अभी है।

यह भी पढे :-  सपने मे मरी हुई मछली को देखना।

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!