सपने में सांप से बाते करना। Sapne me Saap se Bate Karna

सपने मे सांप से बाते करना या सपने मे किसी सांप का आपको कुछ कहते हुए सुनना या देखना एक बहत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे जल्द ही किसी बडे अवसर के मिलने की ओर संकेत करता है जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख देगा जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे सांप को कुछ कहते देखना। Sapne me saap ko kuchh kahte dekhna

अगर कोई सपने में सांप को कुछ कहते हुए देखता है और सांप आपकी बात को मान लेता है तो यह सपना आपके जीवन मे आने वाले उस अच्छे समय की ओर ही संकेत करता है जिसमे आपको अपने मनचाहे परिणाम बिना किसी ज्यादा मेहनत के ही मिल जायेगे। लेकिन अगर सांप आपकी बात को मानने से इन्कार कर देता है तो आपको किसी काम या योजना के परिणाम वैसे नही मिलेगे जैसा कि अभी आप उम्मीद कर रहे है।

सपने में सांप को आपसे कुछ कहते हुए देखना। Sapne me saap ko kuchh kahte sunna

अगर कोई सपने किसी सांप को कुछ कहते हुए या आपको कुछ बताते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन मे जल्द ही बहुत बडे बदलाव होने वाले है जोकि पूरी तरह से पोजिटिव ही होगे जो आपके सोचने समझने के नजरिये को पूरी तरह से बदल कर रख देगे और आप खुद को बहुत ही ज्यादा खुश और सफल महसूस करेगे।

सपने मे सांप को किसी खजाने के बारे मे बताना। Sapne me saap ko kisi khajane ke bare me batana

अगर कोई सांप सपने मे आपको किसी तरह के खजाने आदि को देने की बात किसी कंडिशन के आधार पर कहते हुए दिखायी देता है तो यह सपना भी आपके जीवन मे किसी बहुत बडे बदलाव होने की ओर ही संकेत करता है। जोकि ज्यादातर अच्छे ही होगे।

सपने मे राधा कृष्ण की मूर्ती देखना। Sapne me radha krishan ki murti dekhna pooja karna karidna 

सपने मे  जीभ देखना। Sapne me jeebh dekhna 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!