सपने में शरीर का अंग कटा देखना। sapne me shareer ka ang bhang dekhna ya kta hua dekhna

सपने में शरीर के किसी अंग को कटा देखना या सपने में अंग भंग होते देखना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन में किसी नयी शुरूआत होने की ओर ही संकेत करता है लेकिन उससे पहले आपको कुछ पुराना अपनी मर्जी से ही छोडना होगा इस बात की ओर भी इशारा करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे अपने हाथ या पैर की उंगली कटी देखना। Sapne me apne hath ya pair ki ungli kati dekhna

अगर कोई सपने में खुद के हाथ पैर उंगली आदि को कटा हुआ देखता है तो यह सपना किसी काम को पूरा करने में अचानक से ही आने वाली मुसीबतो की ओर ही संकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको धैर्य और समझ के साथ ही अपने कार्यो को करते जाना होगा। तभी आपको अपनी पसन्द के रिजल्ट मिलने की संभावना है।

सपने मे किसी की उंगली कटी देखना। Sapne me kisi ki ungli kati dekhna

अगर कोई सपने में किसी अपने ही परिचित के किसी अंग को कटा हुआ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने करीबियो पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने की जरूरत है और उनका ख्याल रखने की जरूरत है क्योकि शायद वे आपसे किसी प्रकार की मदद की उम्मीद कर रहे है लेकिन वे आपसे इसके बारे में कुछ भी कह नही पा रहे है।

सपने मे किसी अंजान की उंगली कटी हई देखना। Sapne me kisi anjan ki ungli kati dekhna

अगर कोई सपने में किसी अंजान व्यक्ति के किसी अंग को कटा हुआ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको कोई अन्जान नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा लेकिन वह ऐसा करने के कामयाब नही हो पायेगा। और खुद को पूरी तरह से बचा पाने मे कामयाब रहेगे।

सपने मे खुद को किसी की उंली काटते देखना। Sapne me khud ko kisi ki ungli katte dekhna

अगर कोई सपने में खुद ही अपने या किसी ओर के शरीर के अंग जैसे हाथ पैर उुगली आदि को काटते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको खुद ही अपनी मुसीबतो के सोल्यूशन खोजने की जरूरत है दूसरो के भरोसे बैठना सही नही है। क्योकि आप खुद ही अपनी सभी तरह की समस्याओ का हल निकालने मे पूरी तरह से सक्षम है।

सपने में साधु संत को देखना। 

सपने मे हाथी का बच्चा देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!