सपने में सिंदूर देखना। Sapne me sindur dekhna kaisa hota hai

सपने में सिंदूर देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन में होने वाले अच्छे बदलावो की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन मे एक तरह पोजिटिव ऐनर्जी के भी आ जाने की ओर संकेत करता है जो हमसे बहुत से ऐसे कर्म करवाती है जिसके कारण ही हमे खुशी ओर सफलता बडी ही आसानी से मिलती जाती है। इस बात की ओर भी सिंदूर का सपना संकेत करता है जिसको सपने मे सिंदूर की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से समझा जा सकता है।

सपने मे सिंदूर लगाते देखना। Sapne me sindur lagate dekhna

अगर कोई स्त्री सपने मे खुद को सिंदूर लगाते हुए देखती है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि पति को कोई बहुत बडा फायदा होने वाला है। लेकिन अगर कोई कवारी लडकी खुद को सिंदूर लगाते हुए देखती है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है तब यह सपना किसी तरह की मानसिक या शारीरीक परेशानी की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे देवी देवताओ को सिंदूर अर्पित करना। Sapne me devi devta ko sindur arpit karna

अगर कोई सपने मे किसी देवी देवता को सिंदूर अर्पित करते हुऐ देखता है तो यह सपना बहुत ही ज्याद अच्छा माना जाता है जोकि जीवन मे चल रही सारी परेशानियो के खत्म होने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे सिंदूर खरीदते देखना। Sapne me sindur kharidna

अगर कोई सपने में सिंदूर को खरीदते हुए देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है जो किसी जीवन मिलने वाले उन बडे अवसरो की ओर ही संकेत करता है जिसमे आपको सफलता भी निश्चित ही मिल जायेगा।

सपने मे सिंदूर लगाना। 

सपने में ऊंट को देखने का मतलब।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!