सपने मे सूरज देखना। Sapne me suraj dekhna ugna suryast hona

सपने में सूर्य देखना या सपने में सूरज देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन में एक नयी और अच्छी शुरूआत के होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना कीमती ज्ञान के पाने की ओर भी संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से समझा जा सकता है।

स्पने मे सूरज उगते देखना। Sapne me suraj ugte dekhna

अगर कोई सपने में सूरज को उगते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन में चारो ओर से खुशिया ओर सफलताये तो मिलेगी ही साथ ही यह सपना आध्यात्मिक ज्ञान या स्प्रीचुअल ग्रोथ के होने की ओर ही संकेत करता है जिसके कारण आपके जीवन से सारी वैसी चीजे गायब हो जायेगी जो आपको अभी तक परेशान करती आयी थी।

सपने मे सूरज डूबते देखना या सूर्यास्त होना। Sapne me suraj ko dubte ya suryast hote dekhna

अगर कोई सपने में किसी डूबते हुए सूर्य को देखता है तो यह सपना एक तरह की चेतावनी देने का ही काम करता है जिसमे कि आपको हमेशा ही दूसरो की मानने के बजाय अपने दिल की आवाज को ही फोलो करने की जरूरत है तभी आप जीवन में खुद को होने वाली निराशा ओर मुसीबतो से बचा पायेगे।

सपने मे खुद को धूप लेते या सनबाथिंग करते देखना। Sapne me khud ko sunbathing karte dekhna

अगर कोई सपने में खुद को सूरज की धूप लेते हुए या सनबाथिंग करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही किसी दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होने वाली है जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदलने का ही काम करेगा।

सपने मे सूरज के साथ बारिश होते देखना। Sapne me suraj ke sath barish ko dekhna

अगर कोई सपने में सूरज को बरिस के साथ ही निकला हुआ देख ता है तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है जोकि जल्द ही किसी ऐसे प्रोजेक्ट या योजना के सफल होने की ओर ही संकेत करता है जिसको आपको काफी समय से पूरा करने की सोच रहे थे।

सपने मे सूरज की तेज धूप देखना। sapne me tej suraj ki dhoopdekhna

अगर कोई सपने में सूरज की बहुत तेज धूप को निकला हुआ देखता है तो यह सपना जीवन में आने वाले अच्छे समय की ओर ही संकेत करता है साथ ही यह सपना अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता हैं।

सपने मे बादलो के बीच से सूरज की किरणे दिखना।  Sapne me badlo ke bich suraj ko dekhna

कोई सपने में बादलो के बीच से आती हुए सूर्य की किरणो को या धूप को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जीवन में थोडा सा बैलेन्स बना कर चलने की जरूरत है जिसमे खास तौर से आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल करने की जरूरत है वरना आप किसी से बेमतल ही लडाई झगडा कर सकते है।

सपने मे किसी खिडकी या होल से सूरज को देखना। Sapne me kisi  khidki se suraj ko dekhna

अगर कोई सपने में किसी खिडकी दरवाजे होल आदि से सूर्य को निकला हुआ देखता है या सूर्य की धूप को अपने घर कमरे आदि मे खिडकी दरवाजे आदि से अन्दर आते हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही आपकी किसी बडी मनोकामना के पूरा होने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे सूरज की तेज धूप से झुलसते या पसीना आते देखना। Sapne me suraj ki tej dhup me khud ko dekhna

अगर कोई सपने में सूरज की तेज धूप से झुलसते हुए या बहुत ज्यादा पसीना आते हुए या परेशान होते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपनी काबिलयत पर कोन्फिडेन्स करने की तो जरूरत है लेकिन ओवरकोन्फिडेन्स करने की जरूरत नही है तभी आप सही से चीजो का आंकलन करने में कामयाब रहेगे ओर अपने मनचाहे परिणाम भी जीवन में पाते रहेगे।

सपने में कपडे धोना। 

सपने मे काला घोडा देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!