सपने मे उबड खाबड रास्ता देखना। Sapne me ubad khabad rasta dekhna

सपने मे उंचा नीचा रास्ता देखना या उबड खाबड रास्ता देखना एक बहुत ही कीमती सपना होता है जोकि जीवन मे जल्द ही मिलने वाली किसी सफलता की ओर ही संकेत करता है लेकिन इस सफलता को पाने के लिये आपको मेहनत भी काफी करनी पडेगी इसी बात की ओर यह सपना संकेत करता है।

सपने मे उंचा नीचा या उबड खाबड रास्ता देखना। Sapne me uncha nicha rasta dekhna

अगर कोई सपने मे खुद को अगर किसी उबड खाबड रास्ते पर पैदल ही चलते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपनी योजना मे सफल होने के लिये बहुत सी मुश्किलो का सामना करना पड सकता है जिसके लिये आपको थोडा सा धैर्य रखने की जरूरत पडेगी। क्योकि अंत में आप अपनी योजना मे सफल जरूर हो जायेगे।

सपने मे उंचे नीचे रास्ते पर बाइक चलाना। Sapne me unche niche raste per bike chalana

अगर कोई सपने मे किसी उबड खाबड रास्ते पर खुद को बाइक कार बस आदि में जाते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही उस काम में मनचाहे रिजल्ट मिलेगे जिसके लिये आप काफी समय से मेहनत कर रहे थे।

सपने मे रास्ता भूलना, भटकना, खोना |

सपने मे रास्ता देखने के सभी मतलब |

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!