सपने मे उल्लू देखने का मतलब। Sapne me ullu dekhna pakadna

सपने मे उल्लू देखना कई मायने में बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है तो कई तरीके से इस तरह का सपना कुछ कीमती चेतावनी देने का भी काम करता है जिसको सपने में उल्लू की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

सपने मे उल्लू देखना। Sapne me owl dekhna

अगर कोई सपने मे उल्लू को देखता है ओर अगर उल्लू अगर सफेद रंग का हो तो यह सपना किसी ऐसे व्यक्ति से जल्द ही होने वाली मुलाकात की ओर इशारा करता है जिससे आप हमेशा ही अपनी कल्पनाओ में सोचते आये है ओर बहुत बार तो यह उल्लू का सपना किसी को मिलने वाले लाइफ पार्टनर की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे उल्लू को पकडना। Sapne me ullu pakadna

अगर कोई सपने किसी उल्लू को पकडे हुए देखता है तो यह सपना जीवन मे आने वाली किसी कठिन परिस्थति की ओर ही इशारा करता है लेकिन आप किसी की मदद से इस सिचुऐशन से बडी ही आसानी से बहार भी निकल जायेगें।

सपने मे उल्लू की आवाज सुनना । Sapne me ullu ki awaaz sunna

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू की आवाज को सुनता है तो यह सपना किसी मिलने वाले वाली बुरी खबर की ओर ही संकेत करता है। लेकिन अगर कोई सपने मे उल्लू की आवाज अपने ही घर में सुनता है तो तब यह सपना काफी अच्छा माना जाता है तो यह होने वाली प्रेगनेन्सी की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे उल्लू को खूद पर अटैक करना। Sapne me ullu ko khud per attack karna

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू को खुद पर अटैक करते हुए देखता है तो यह सपना एक तरह की चेतावनी देने का ही काम करता है जिसमे कि आप किसी गलत काम को करने की सोच रहे है जिसको आपको नही करना चाहिये वरना आप किसी तरह की मुसीबत में पड सकते है।

सपने मे उल्लू को अपने ही घर मे देखना। Sapne me ullu ko apne ghar  me dekhna

अगर कोई सपने मे उल्लू को अपने ही घर मे देखता है तो यह सपना काफी अच्छा माना जाता है जोकि आपको जल्द ही प्राप्त होने वाली किसी सिद्धि की ओर गुप्त ज्ञान की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे उल्लू को पिंजरे मे देखना। Sapne me ullu ko pinjre me dekhna

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू को अगर पिंजरे आदि मे बंद देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है कि आपके आस पास बहुत से अवसर सफलता के लिये मौजूद है लेकिन आप उनको पकड ही नही पा रहे है जिसका फायदा उठाने के लिये आपको अपने आस पास मौजूद अवसरो को पहचानना चाहिये और उनका फायदा उठाना चाहिये।

सपने मे मरा हुआ उल्लू देखना। Sapne me mara hua ullu dekhna

अगर कोई सपने मे किसी मरे हुए उल्लू को देखता है तो यह सपना किसी प्रकार के ऐक्सिडेेन्ड की ओर ही संकेत करता है जिससे बचने के लिये आपको यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।

सपने मे उल्लू पकडना। Sapne me ullu pakadna

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू को पकडते हुए देखता है तो यह सपना जीवन मे मिलने वाली किसी बडी सफलता की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे सफेद उल्लू देखना। Sapne me owl dekhna

अगर कोई सपने मे किसी सफेद उल्लू को देखता है तो यह सपना उसको अचानक से ही मिलने वाले किसी बडे धनलाभ की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे उल्लू को पेड पर बैठे देखना। Sapne me owl ko ped per baithe  dekhna

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू को पेड पर बैठा हुआ देखता है तो यह सपना आपको अपने कामो मे मिलने वाली सफलता की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे उल्लू को उडाना। Sapne me owl ko udana

अगर कोई सपने मे किसी उल्लू को उडाते हुए या भगाते हुए देखता है तो यह सपना होने वाले आर्थिक नुकसान की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे लडकी को उल्लू दिखना। Sapne me ladki ko ullu dikhna

अगर कोई लडकी किसी उल्लू को अपने सपने मे देखती है तो यह सपना जल्द ही उसको किसी खास व्यक्ति से होने वाली मुलाकात की ओर ही इशारा करता है लेकिन अगर कोई महिला उल्लू को देखती है तो यह सपना उसका पति से होने वाले मनमुटाव की ओर ही इशारा करता है जबकि कोई बिजनेस या जोब करने वाला व्यक्ति अगर सपने मे उल्लू को देखता है तो यह उसको मिलने वाली सफलता की ओर ही इशारा करता है।

सपने मे आंवला देखने का मतलब।

सपने मे भुटटा देखने का मतलब।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!