सपने मे वकील को देखना। sapne me vakeel dekhna

सपने मे वकील को देखना या सपने मे किसी लोयर या ऐडवोकेड को देखना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन मे जल्द ही किसी बडे निर्णय को लेने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना अपने निर्णयो को बडा ही सोच समझकर लेने की ओर भी संकेत करता है जिसको सपने की अलग अलग अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है।

स्पने मे खुद को लॉयर या वकील बना देखना। Sapne me lawyer bante dekhna

अगर कोई सपने में खुद को लॉयर बना हुआ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने जीवन मे किसी भी कीमती निर्णय को लेने से पहले अपने हर तरह के इमोशन्स को साइड मे रख देने की जरूरत है तभी आप सही से किसी बात का निर्णय कर पायेगे क्योकि इमोशन्स के चलते भी कोई सही निर्णय नही ले पाता है।

सपने मे वकील को देखना। Sapne me advocate ko dekhna

अगर कोई सपने में किसी वकील को देखता है या बहुत सारे वकीलो को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने कामो और बातो को बडा ही सोच समझकर करने ओर कहने की जरूरत है वरना आपको किसी प्रकार की मुसीबते झेलनी पड सकती है।

सपने मे किसी वकील को केस लडते देखना। Sapne me kisi vakeel ko case ladte dekhna

अगर कोई सपने में किसी वकील को केस लडते हुए देखता है और अगर वह उसमे जीत जाता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही किसी काम मे बडी सफलता मिलने वाली है या आपको अपने बिजनेस जोब आदि मे बडी तरक्की मिलने वाली है लेकिन अगर वकील केस हार जाता है तो यह सपना किसी काम को पूरा होने मे आने वाली अडचनो की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे किसी वकील से सलाह मशवरा करते देखना। Sapne me vakeel se advice lena

अगर कोई सपने में किसी वकील से सलाह मशवरा करते हुए देखता है तो यह सपना आपके दिमाग मे चल रही उन बातो की ओर संकेत करता है जिनके कारण आप जीवन मे कोई जरूरी डिसीजन लेने मे सफल नही हो पा रहे है जिसके लिये आपको किसी से वाकई मे सलाह ले लेने की जरूरत है। तभी आप सही से कोई डिसीजन ले पाने मे कामयाब रहेगे।

सपने मे खुद को लॉयर की पढाई करते देखना। Sapne me khud ko lawyer ki padhai karte dekhna

अगर केाई सपने मे खुद को लायर की पढाई करते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप जीवन मे जल्द ही अपने निर्णयो को अपने दम पर लेने मे पूरी तरह से सक्षम हो जायेगे और शायद ही तब आपको किसी से सलाह लेने की जरूरत पडेगी।

सपने मे चंदन की लकडी देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!