सपने भगवान देखना । सपने मे देवी देवता देखने का मतलब। Sapne me bhagwan dekhna

आज हम बात करेगे सपने में भगवान दिखायी देने के कुछ कीमती सपनो के असली मतलब के बारे में क्योकि जब भगवान किसी को उसके सपने में दिखायी देते है तो वह हर तरीके से शुभ तो होता ही है साथ इस तरह के सपनो में एक तरह का कीमती संकेत भी हमारे लिये छिपा होता है जो हमे अपनी जीवन की बहुत सी मुसीबतो के सोल्यूशन पाने में भी मदद करता है और साथ ही हमारे लिये एक नया द्धार भी सफलता के रास्ते का खोल सकता है |

अगर हम अपने सपने के संकेत को सही से समझ जाते है तो और वैसे भी देवी देवताओ को अपने सपने में देखना थोडा सा दुर्लभ ही होता है क्योकि इस तरह के देवी देवताओ के सपने केवल उन्ही लोगो को आते है जो सच्चे दिल से किसी भी देवी देवता या भगवान का सम्मान करते है या उनकी पूजा अर्चना करते है। या जिन लोगो पर भगवान की कृपा कुछ ज्यादा ही होती है।

सपने में भगवान विष्णु जी को देखना। Sapne me bhagwan vishnu ji ko dekhna

अगर किसी को सपने में भगवान विष्णु दिखायी देते है तो यह सपना ऐसे व्यक्ति के लिये यही संकेत करता है कि वह जो भी अभी कर रहा है या भविष्य में कुछ करने की मनोकामना हाल ही के दिनाो में कर रहा है वह उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होगी और इसीलिये ऐसा सपना देखने वाले को हर तरह के उलक्षन भरे विचार अपने मन से त्याग देने चाहिये और खुशी खुशी अपने कामो को जल्दी से जल्दी पूरा करने में लग जाना चाहिये।

सपने में माता लक्ष्मी जी को देखना। Sapne me mata laxmi ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में लक्ष्मी जी दिखायी देती है तो यह सपना ऐसे इन्सान के लिये धन दौलत के मामले में बहुत ही ज्यादा शुभ होता है और इसी बात का संकेत करता है कि यह व्यक्ति या तो अपने किये जाने वाले काम से या अचानक से ही बहुत बडा धन लाभ पाने वाला है या जल्द ही कोई धन या इन्कम का नया स्त्रोत ऐसे व्यक्ति के लिये खुलने वाला है जिसकी बदोलत यह व्यकित धन दौलत मान प्रतिष्ठा आदि को भी सही से प्राप्त करके सभी के सम्मान का हकदार बन जायेगा।

इसे भी पढ़े :- सपने मे शिवलिंग की पूजा करना।

सपने में ब्रहमा जी को देखने का मतलब। Sapne me brahma ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में ब्रहमा जी दिखायी देते है तो यह सपना ऐेसे व्यक्ति के लिये यही संकेत देता है कि ऐसा व्यक्ति जल्द ही किसी तरह का नया ज्ञान अर्जित करने वाला है जिसकी बदौलत यह बहुत सी चीजो का सर्जन अपनी जिन्दगी में अपने और दूसरो के फायदे के लिये करने वाला है। और इसी ज्ञान की बदोलत ऐसे व्यक्ति के सारे डर वहम आदि बहुत ही जल्दी दूर हो जायेगे और यह व्यक्ति असीम शांति और सुख को अपने अन्दर हर पल महसूस करने वाला बनने वाला है।

सपने में माता सरस्वती को देखना। Sapne me mata sarasvati ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में मा सरस्वती दिखायी देती है तो यह सपना बहुत ज्यादा शुभ होता है और इस बात का साफ संकेत करता है कि ऐसा व्यक्ति जल्द ही किसी ऐसी कला को या तो अपने अन्दर ही मौजूद पायेगा जो उसके लिये बहुत सा नाम दौलत शोहरत पाने का माध्यम बनेगी या वह जल्द ही कुछ ऐसा नया सीखने वाला है जो उसके लिये बहुत ही ज्यादा कीमती सिद्ध होगा जिसकी बदौलत वह नाम दौलत शोहरत सबकुछ बडी ही आसानी से पा जायेगा।

सपने में भगवान राम को देखना। Sapne me bhagwan ram ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में भगवान राम दिखायी देते है तो यह सपना भी सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है लेकिन इस सपने में दो बाते खास होती है और वह यह कि अगर भगवान राम सपने में राज्य आदि कोे चलाते दिखायी देते है तो फिर ऐसे व्यक्ति को बडी ही आसानी से अपने दुश्मनो पर और कामो में सफलता मिल जाती है लेकिन अगर भगवान राम वनवासी के भेष में या किसी से युद्ध करने हुए नजर आते है तो ऐसे व्यकित को भी बहुत सी कठिनाईयो को झेलने के बाद ही अपने काम में सफलता मिलने वाली होती है लेकिन एक बात तो तय होती है कि सफलता मिल जरूर जाती है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे शिवलिंग पर जल चढाना।

सपने में माता सीता को देखना। Sapne me mata sita ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में माता सीता दिखायी देती है तो यह सपना इसी बात का संकेत करता हे कि आपकी लाइफ में सफलताये तो आती रहेगी लेकिन उनको पाने के लिये आपको लगातार कुछ सघर्ष भी करना जारी रखना होगा इसलिये आप जितना ज्यादा अपनी स्पीड को तेेज किसी चीज को पाने के लिये करेगे वह उतनी ही जल्दी आपको मिल जायेगी यह सपना इसी और आपका ध्यान खीचना चाहता है।

सपने मे भगवान श्रीकृष्ण जी को देखना। Sapne me bhagwan shir krishan ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में भगवान श्रीकृष्ण दिखायी देते है तो उसके जीवन में प्रेम और सौभाग्य की और ज्याद वृद्धि हो जाती है और ऐसे व्यक्ति का पूरा ही जीवन प्रेम से भरने लगता है और व्यक्ति अपनी लाइफ में प्रेम को बहुत ज्यदा इम्पोटेन्स देने लगता है और वह सबसे पहले खुद से ओर फिर दूसरो से प्रेेम करने लगता है और इस प्रकार हर दिन ऐसे व्यकित का प्रेेम और सफलताओ के साथ ही गुजरना शुरू हो जाता है। जो कुछ ही दिनो में ऐसे व्यक्ति की पूरी लाइफ को ही बदल कर रख देता है।

सपने मे राधा जी को देखना। Sapne me radha ji ko dekhna 

अगर किसी को अपने सपने में राधा जी दिखायी देती है। तो यह सपना भी बहुत ज्यादा शुभ होता है और खास तौर पर प्रेम के मामले में तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है क्योकि जब भी किसी लडकी को यह सपना दिखायी देता है तो उसको अपना मनचाहा प्रेमी जरूर ही मिल जाता है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे कुआ देखना।

सपने मे भगवान शिव को देखना। Sapne me bhagwan shiv ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में भगवान शिव दिखायी देते है तो ऐसे व्यकित के लिये यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है क्योकि जब भी किसी को भगवान शिव का सपना दिखायी देता है तो यह सपना ऐसे इन्सान की बहुत सी बडी बडी परेशानीओ का जड से खत्म होने का सकेत देता हे और अगर कोई इन्सान बिमार है तो उसकी बिमारी भी बस खत्म ही होने वाली होती है और साथ ही ऐसे इन्सान के मन में जितने भी डर वहम चिंतायं होती हे जो बहुत लंबे समय से अपना घर बनाये होती है उनका भी सोल्यूशन ऐसे इन्सान को बस जन्द ही मिलने वाला होता है जिसके बाद ऐसे इन्सान का ध्यान अचानक ही भगवान शिव की भक्ति की और भी चला जाता है और वह भगवान शिव का भक्त भी बन जाता है। और साथ ही जितनी भी विपत्ती किसी इन्सान पर आने वाली होती है वे सब भी टल जाती है इसी बात का संकेत यह सपना करता है।

सपने में माता पार्वती को देखना। Sapne me mata parvati ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में मा पार्वती के दर्शन होते है तो ऐसे व्यक्ति के लिये यही संकेत होता है कि उसकी लाइफ मे कुछ बहुत बडा और अच्छा काम सफलतापूर्वक होने वाला है जिसकी बदौलत ऐस व्यक्ति की लाइफ में हर तरह से खुशीया ही खुशीया आने वाली होती है।

सपने में गणेश जी को देखना। Sapne me ganesh ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने मे गणेश जी दिखायी देते है या गणेश जी की मूर्ती दिखायी देती है तो ऐसे व्यक्ति के वे सारे काम अचानक से ही पूरी हो जाते है जिनको पूरा होना या तो अंसंभव सा दिखायी दे रहा था या जिनको करने मे बहुत ज्यादा दिक्कते आ रही थी साथ ही यह सपना किसी भी तरह के नये और शुभ काम की शुरूआत का भी सकेत देता है जो कि बिना किसी रूकावट के शुरू होता हे और बिना किसी दिक्कत के ही पूरा भी कर लिया जाता है।

इसे भी पढ़े :- सपने में हरे रंग का सांप देखना।

सपने में हनुमान जी को देखना। Sapne me hanuman ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में भगवान हनुमान जी दिखायी देते है तो यह सपना अपने दुश्मनो और रोग आदि पर मुक्ति का संकेत करता है और साथ ही इस तरह का सपना यह भी संकेत करता है कि ऐसे इन्सान के अन्दर जबरदस्त कोन्फिडेन्स आ गया होता है जो उसको किसी भी तरह के वे सारे कामो करने की प्रेरणा देता है जिनसे वह आजतक डरता ही आया है।

सपने में यमराज जी को देखना। Sapne me yamraj ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में यमराज दिखायी देते है तो इस तरह का सपना ऐसे इन्सान की लंबी उम्र का सूचक होता है। और अगर यह सपना किसी बिमार या मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को आता है तो यह उसकी शारिरीक बिमारी और मानसिक बिमारी के खत्म होने का सूचक होता है।

सपने में माता दुर्गा जी को देखना। Sapne me mata durga ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में दुर्गा माता दिखायी देती है तो यह सपना इसी बात का संकेत देता हे कि ऐसे व्यकित के सारे दुश्मनो का नाश खुद पे खुद ही हो जाने वाला है और अगर कोई बिमार है तो उसकी बिमारी भी अपने आप ही पूरी तरह से सही हो जाने वाली है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे कुत्ते का काटना। 

सपने में माँ काली को देखना। Sapne me ma kali ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में मॉ काली के दर्शन होते है तो यह इस बात का सकेत करता है कि ऐसे इन्सान का झुकाव अब इस दुनिया की चीजो से हटकर सबसे कीमती चीजो की और जाने वाला होता हे जिसके कारण ही अब ऐसा इन्सान स्प्रीचुअल लाइफ को या अध्यात्मिक लाइफ को जीने की शुरूआत करने वाला होता है। जिसकी मदद से उसके सारे मानसिक रोग और दुविधाये खत्म होने वाली होती है।

सपने में भगवान की पूजा करना। Sapne me bhagwan ki puja karna
अगर कोई व्यक्ति खुद को किसी भी भगवान की पूजा करते देखता है तो इस तरह का सपना हर तरह से बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। क्योकि ऐसे व्यक्ति की लाइफ में बहुत बडा अच्छा चेन्ज आने वाला होता है जिसकी बदौलत ऐसे व्यकित की लाइफ पूरी तरह से बदलने वाली होती है और यह व्यक्ति बहुत ज्यादा धार्मिक और सच्चा किस्म का अपनी रीयल लाइफ में बनने वाला होता है।

सपने में शिवलिंग को देखना। Sapne me shivling ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में शिवलिंग दिखायी देता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा शुभ सपनो की श्रेणी में आती हेै जिसका साफ ही संकेत होता है कि ऐसे व्यक्ति की लाइफ पूरी तरह से बदलने वाली होती है। और कुछ बहुत बडा और अच्छा ऐसे व्यकित के साथ घटित होने वाला हैं।

सपने में साई बाबा को देखना। Sapne me sai baba ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में साई बाबा दिखायी देते है तो यह सपना भी बहुत ज्यदा शुभ होता है और यह भी व्यक्ति को किसी काम मे सफलता का संकेत देता है और ऐसे व्यक्ति के अन्दर बहुत ही ज्यादा दया भाव का होना भी दर्शाता है। और यह सपना व्यक्ति के अन्दर भक्तिभाव को बढाने का काम भी करता है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे मधुमक्खी का काटना।

सपने में अपने गुरू जी को देखना। Sapne me guru ji ko dekhna

अगर किसी को अपने सपने में कोई भी अपने गुरू दिखायी देते है जिनको वे दिल से पूजते है या मानते है तो यह सपना भी ऐसे लोगो के लिये बहुत ज्यादा शुभ होता हेै और इसी बात का संकेत करता है कि आपके दिल का कनेक्शन आपके गुरू से जुड गया है और अब आप पर आपके गुरू की कृपा हमेशा बनी ही रहेगी भले ही आप उनके सामने हो या ना हो।

सपने मे देवी देवताओ को एक साथ देखना। Sapne me devi devtao ko ek sath dekhna

अगर किसी को अपने सपने मे बहुत सारे देवी देवता ऐक साथ दिखायी देते है तो यह सपना भी बहुत ज्यादा शुभ होता है और इसी बात का संकेत करता है कि आपकी लाइफ में बहुत सी खुशीया लाइफ के हर फिल्ड मंे आपको मिलने वाली है जिनकी बदौलत आप असली सफलताओ को पाओगे भी ओर उनको सही से इन्जोय भी कर पाओगे।

सपने मे देवी देवताओ को आशीर्वाद देते हुए देखना। Sapne me devi devtao ko ashirwad dete dekhna

अगर किसी को सपने में देवी देवता को आशीर्वाद देते हुए दिखायी देते है या कोई वरदान आदि देते हुए दिखायी देते है तो इस तरह का सपना सबसे शुभ माना जा सकता है जिसकी बदौलत ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति की लाइफ पूरी तरह से बहुत ही जल्दी चेन्ज हो जाती है ओर वह इस दुनिया के हर सुख का भोग करने वाला बन जाता है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे शनिदेव को देखना।

सपने में अपने घर के पूजा स्थल में भगवान दिखाई देना। Sapne me apne puja ghar me bhagwan dekhna

अगर किसी को सपने में अपने घर का पूजाघर दिखायी दे और वहा पर विराजमान देवी देवताये दिखायी दे तो यह सपना इस बात की और इशारा करता है कि आपके घर में बहुत सी खुशीया आने वाली है जो आपको हर तरह से खुशहाल कर देगी।

 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!