सपने में बंदर देखने का मतलब क्या होता है। Sapne me bandar dekhna kaisa hota hai

सपने में बदंर ( Monkey in dream )को देखने का क्या मतलब होता है और कैसे कैसे संकेत हमे यह बंदर का सपना देता है आज इसी के बारे में जानेगे क्योकि संपने मे बदंर का आना बहुत से शुभ सकेत देता है और साथ ही कुछ चेतावनी भी इस तरह के सपने किसी व्यकित को देते है क्योकि सपने में बंदर का आना बहुत बार किसी व्यकित के मन की चंचलता को और रूड बिहेवियर को भी दर्शाता है तो कभी कभी ऐसे व्यकित को कुछ चेतावनी भी कडे डिसीप्लिन को अपनाने के लिये देता है। इसलिये अब यह आपके सपने में देखे गये बंदर की स्थिति पर ही डिपेंन्ड करता है कि आपने बंदर को किस अवस्था में देखा है और उसका क्या मतलब आपके लिये है।

सपने में सफेद बंदर देखना। Sapne me safed bandar dekhna

अगर आप सपने में किसी सफेद रंग के बंदर को देखते है तो यह सपना आपके सुनहरे भवष्यि की और इशारा करता है क्योकि यह सपना यही दर्शाता है कि आपके अंदर अब इतनी समझ और ज्ञान है जिसके बेस पर आप अपनी लाइफ में हाल फिलाल में ही कोई ऐसा निर्णय ले चुके है या बहुत जल्द ही लेने वाले है जिसके कारण आपको बहुत बडा फायदा अपनी लाइफ मे होने वाला है और जिसकी बदौलत आप बहुत कुछ अपना मन चाहा अपनी लाइफ में पा ही जाओगे।

सपने में बंदर को गुस्सा करते देखना। Sapne me bandar ko gussa karte dekhna

अगर आपने सपने में बंदर को गुस्सा करते देखा है तो यह सपना इस बात का संकेत करता है कि आपका किसी के साथ लडाई झगडा आदि हो सकता है जिसके कारण आप बेमतलब ही बहुत सी परेशानियो में पड सकते है इसलिये आपको जब भी इस तरह का सपना दिखाये दे तो आपको हर तरह के लडाई झगडे को अवोइड करना ही सही रहेगा।

इसे भी पढ़े :- सपने में सांप देखना कैसा होता है |

सपने में बंदरो का झुंड देखना। Sapne me bandaro ka jhund dekhna

अगर आपने सपने मंे बहुत से बंदरो का झुंड देखा है तो यह सपना आपको बडे ही काम का संदेश देता है कि आपके सामने कोई बडी अपोचुनिट तो है मगर आपको उसको पहचाना खुद ही होगा और यही आपका सबसे बडा चेंलेज है क्योकि अगर आपने अपने दिल की आवाज को सुना तो आप बहुत हद तक इस अवसर को अपने लिये पकड सकते है क्याोकि इस समय आपका साथ सभी पूरे दिल से देने के लिये तैयार है लेकिन अगर आपने केवल अपने दिमाग पर ही ज्यादा भरोसा किया तो हो सकता है कि आपका सोचा समझा गया गलत ही निकल जाये जिसके कारण आपको उतना फायदा किसी काम मे ना हो पाये जितना की आपने अनुमान लगाया था।

सपने में बंदर को खाते हुए देखना। Sapne me bandar ko khate dekhna

अगर सपने में आपने बदर को कुछ खाते हुए देखा है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है और खास तौर से तब जब यह बंदर सपने में आपके हाथ से कोई खाने की चीज छीन कर ले जाये तो। उस समय यह इसी बात का संकेत करता है कि आने वाला कुछ दिनो का समय आपके लिये थोडा सा कठनियाँ भरा होगा।

सपने में बंदर का हमला करना। Sapne me bandar ka hamla karna

अगर आपने देखा हे कि कोई बंदर आप पर अटैक कर रहा है तो इस तरह के सपने का बिल्कुल साफ तौर पर यही संकेत होता है कि आप अपने माइन्ड का बहुत ही गलत तरीके से प्रयोग कर रहे है और इसी कारण से आपको बहुत ही जल्द अपनी चिंताऔ और डरो के कारण ही बहुत कुछ निगेटिव अपनी लाइफ में फेस करना पड सकता है अगर आपने समय रहते इसको नही बदला तो क्योकि जब भी कोई व्यकित अपनी निगेटिव सोच विचार के कारण अपने आप को ही दोषी ठहराने लगता है तो तब वह अपने आपको इस दुनिया की सबसे बडी सजा देता है। इसलिये आपको ऐसा नही करना चाहिये।

इसे भी पढ़े :- सपने में हिरण देखने का मतलब।

सपने में बंदर को पीटते देखना। Sapne me bandar ko pitna

अगर आप अपने सपने मे किसी बंदर को मारते है या उस पर अटैक करते है तो यह सपना यही संकेत करता है कि आपके अन्दर बहुत सा गुस्सा और निगेविटि भरी है साथ ही आप किसी भी तरह के रूल्स डिसीपिल आदि को फोलो नही करना चाहते है जिसके कारण आपको कुछ प्रोब्लम्स फेस करनी पड सकती है इसलिये आपको इस तरह के सपने को बहुत ज्यादा हल्के मे लेने की जरूरत नही है और साथ ही आपको अपने अन्दर की निगेटिवीटि और गुस्से को प्यार मे बदलना सीख लेना चाहिये तभी आपको बहुत बडा फायदा हो सकता है।

सपने में मरा हुआ बंदर देखना। Sapne me mara hua bandar dekhna

अगर आपने सपने में मरा हुआ बंदर देखा है तो यह सपना हर किसी के लिये बहुत ज्यादा शुभ होता है क्योकि ऐसा सपना यही संकेत करता है कि आपके सारे दुश्मन अब आपसे दुश्मनी छोडकर दोस्तो के जैसा बर्ताव करना चाहते है और अब वे आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुचाने के मूड में नही है। दूसरी और यह सपना एक और संकेत करता है कि अब आप बहुत बडी जिम्मेदारी संभालने के लिये पूरी तरह से तैयार है जिसकी बदौलत आप बहुत बडा फायदा अपने जीवन में जरूर ही पायेंगे।

सपने में बंदर को मारना। Sapne me bandar ko marna

अगर आप किसी बंदर को सपने मे जान से मार दते है तो यह सपना यही संकेत देता है कि आप पक्का कुछ ऐसा करने का प्लान बना रहे है जिससे की आप उनको ही नाराज कर देगे। या उनसे ही झगडा मोल ले लेगे जो आपके अपने थे और आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुचा रहे थे। इसलिये आपको अगर इस तरह का सपना आये तो आपको बहुत ही सोच समझकर कोई डिसीजन लेने की कोशिश करनी चाहिये जिससे की आपका बहुत सा नुकसान होेन से बच जाये।

इसे भी पढ़े :- सपने में ऊंट को देखने का मतलब।

सपने में बंदर का काटना। Sapne me bandar ka katna 

अगर कोई बंदर सपने में आपको कांट लेता है तो यह सपना आपकी लाइफ में किसी नये रिलेशन की शुरूआत की और इशारा करता है जिसमे आपका किसी के साथ लव का रिलेशन भी हो सकता हैै या किसी के साथ वैसी दोस्ती भी हो सकती है जो आपकी लाइफ में काफी अहम रोल अदा करने वाली होती है। जबकि यही सपना उन लोगो के लिये सबसे बुरा साबित हो सकता है जो प्यार से ज्यादा नफरत में विश्वास करतेे है क्योकि तब यही सपना उनका किसी से रिलेश्न खराब करने वाला सिद्ध हो सकता है।

सपने मे बंदर से डर कर भागना। Sapne me bandar se dar kar bhagna

अगर आप अपने सपने में किसी बंदर से डर रहे थे या डर कर भाग रहेे थे तो जरूर ही आपके सामने कुछ ऐसी चीजे रीयल लाइफ में आने वाली है जिनसे आप घबरा सकते है या आपके उपर कोई दोषारोपण किया जा सकता है जिसमे आप भागीदार भी नही थे या कोई ऐसी ही स्थिति आपके लिये बन सकती है इसलिये इस तरह की स्थिति से बचने के लिये आपको अपने इस्ट देव या ऐंजल से मदद मागने की जरूरत है जिससे की आप इससे बडी ही आसानी से बच सकते हो।

सपने में बंदर को पेड पर बैठा देखना। Sapne me bandar ko ped per baitha dekhna

अगर आप बंदर को किसी पेड पर चढा हुआ और उदास बैठा देखते हैै तो आपको अपने आस पास के लोगो के प्रति सावधान हो जाने का संकेत यह सपना देता है क्योकि कोई आपका फायदा उठाने के लिये शायद तैयार ही बैठा है। लेकिन अगर यही बंदर आपको पेड पर मौज मस्ती करता हुआ उछलता कूदता हुआ नजर आता है तो आपके लिये यह शुभ संकेत क्योकि इस समय आपके सभी दुश्मन भी दोस्त बन जाने वाले है और आपके कुछ काम जो काफी समय से अधूरे पडे थे वे भी जल्द ही पूरे होने वाले है।

इसे भी पढ़े :- सपने मे काला सांप देखना।

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!