सपने में भीड देखना। Sapne me bheed dekhna fansna darna

सपने मे भीड देखना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन मे चल रही बहुत सी बातो की ओर संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे खुद को मन्दिर की भीड मे देखना। Sapne me khud ko mandir ki bheed me dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी ऐसी भीड में पाता है जो या तो किसी मंदिर आदि के सामने हो या किसी धार्मिक कार्य के लिये लगी हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही बहुत से लोगो की तरह ही आपकी भी कोई मनोकामना पूरी हो जायेगी लेकिन उसके लिये आपको थोडा सी मेहनत भी ज्यादा करनी होगी।

सपने मे खुद को किसी भीड मे फसा देखना। Sapne me khud ko kisi bhid me fanse dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी भीड में फंसा हुआ पाता है जिसमे वह निकलने की भी कोशिश कर रहा हो लेकिन फिर भी उसको कोई रास्ता नजर ना आ रहा हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आप जो कुछ भी अभी करने का प्लान बना रहे है वह थोडा कोमन सा ही है जिसको हो सकता है करोडो लोग पहले से ही कर रहे हो। लेकिन अगर आप सच मे इसी काम मे भी सफलता चाहते है तो आपको अपनी क्रिऐटिवीटी का यूज करना होगा तभी आपको अपने मनचाहे परिणाम हासिल होगे।

सपने मे भीड से डरकर भागना। Sapne me bheed se darkar bhagna

अगर कोई सपने में किसी भीड को डर कर भागते हुए देखता है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है और इसी बात की ओर सकेत करता है कि आपको किसी बात के लिये सामने वालो का विरोध झेलना पड सकता है।

सपने मे बहुत ज्यादा भीड देखना। Sapne me bhut jyada bheed dekhna

अगर कोई सपने में बहुत बडी भीड को देखता है लेकिन वह अगर धीरे धीरे कम हो गयी हो या अचानक से ही कम हो गयी हो या आप अचानक से ही अकेले हो गये हो तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और आपको अपने कामो मे मिलने वाली सफलता की ओर ही संकेत करता हैं।

सपने मे चोर देखना। .

सपने मे पंतग देखना या उडाना |

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!