सपने में सिढिया चढना। Sapne me sidhiya chdhna

सपने में सीढी चडना या सपने में सीढिया चढना या खुद को सपने में सीढिया चढते देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन में तरक्की के लिये मिलने वाले नये अवसरो और उनमे मिलने वाली सफलता की ओर ही संकेत करता है। जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे मन्दिर की सीढिया चढना। Sapne me mandir ki sidhiya chadhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी मंदिर तीर्थ आदि की सीढियो को चढते हुए देखता है तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है ओर आपकी किसी मनोकामना के जल्द ही पूरी होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन में आने वाले बहुत ही ज्यादा अच्छे समय की ओर भी संकेत करता है

सपने मे अन्जान जगह की सीढिया चढना। Sapne me anjan jagah ki sidhiya chadhna

अगर कोई सपने में किसी अंजान जगह की सीढियो को चढते हुए देखता है तो यह सपना अचानक से मिलने वाली किसी सफलता की ओर ही संकेत करता है। और यह सफलता आपको किसी ऐसे क्षेत्र मे भी मिल सकती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नही की थी।

सपने मे घर की सीढियो पर चढना। Sapne me ghar ki sidhiya chadhna

अगर कोई सपने मे खुद को अपने ही घर की सीढियो पर चढते हुए देखता है तो यह सपन घर परिवार मे आने वाली सुख समृद्धि की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना अचानक से किसी बिगडे काम के सफल होने की ओर भी संकेत करता है।

सपने मे अपने ऑफिस या कार्यस्थल की सीढिया चढना। Sapne me apne office ki sidhiy chadhna

अगर कोई सपने में अपने ओफिस या कार्यस्थल की सीढियो को चढते हुए देखता है तो यह सपना कार्यक्षेत्र में मिलने वाली तरक्की और प्रमोशन की ओर ही संकेत है

सपने मे सीढिया चढते समय थकान महसूस करना। Sapne me sidhiya chadhte time thkan hona

अगर कोई सपने में किसी भी तरह की सीढियो को चढते वक्त थकान या मुसीबते फेस करता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको सफलता के लिये अपने प्रयास बढाने की जरूरत है क्योकि आपको सफलता निश्चित ही मिलने वाली है।

सपने मे कोयल देखने का मतलब।

सपने मे बाज देखने का मतलब।

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!