सपने मे दुकान देखना। Sapne me dukan dekhna

सपने मे दुकान देखना या सपने मे अपनी दुकान देखना या सपने मे दुकान पर जाना और सामान खरीदना एक बहुत ही कीमती सपना माना जाता है जोकि जीवन मे घटित होने वाली बहुत सी बातो की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ से समझा जा सकता है।

सपने मे सामान से भरी दुकान देखना। Sapne me saman se bhari dukan dekhna

अगर कोई सपने में सामान से पूरी तरह से भरी हुई दुकान को देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको जल्द ही जीवन मे तरक्की के लिये बहुत से मौके बडी ही आसानी से मिलेगे जिसमे आपको अचानक से कोई बडा धनलाभ भी मिलने की पूरी संभावना है।

सपने मे खुद को दुकान चलाते देखन  Sapne me khud ko dukan chalate dekhna

अगर कोई सपने मे खुद को दुकान चलाते हुऐ देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है और आने वाले दिनो मे होने वाले किसी बडे फायदे की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे बहुत सारे ग्रहाको को देखना। Sapne me dukan me bahut sare customer dekhna

अगर कोई सपने में बहुत से ग्रहाको को देखता है जो या तो सामान खरीद रहे हो या खरीदने के लिये इन्तजार कर रहे हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने जोब बिजनेस आदि मे आने वाले समय मे काफी तरक्की देखने को मिलेगी।

सपने मे दुकान मे चोरी होते देखना। Sapne me dukan me chori hote dekhna

अगर कोई सपने मेे अपनी या किसी ओर की दुकान मे चोरी होते हुए देखता है तो यह सपना कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है। जोकि जीवन में किसी प्रकार की कठनाई आने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे नयी दुकान को खाली देखना। Sapne me khali dukan dekhna

अगर कोई सपने में किसी नयी दुकान को खाली देखता है जो बस अभी शुरू ही होने वाली है तो यह सपना काफी अच्छा और शुभ माना जाता है जोकि जीवन मे किसी नयी और अच्छी शुरूआत के होने की ओर ही संकेत करता है लेकिन अगर कोई सपने मे ंकिसी चलती हुई या पुरानी दुकान को खाली देखता है तो यह सपना किसी काम को पूरा होने मे आने वाली अडचनो की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे दुकान खरीदना। Sapne me dukan kharidna

अगर कोई सपने में किसी दुकान को खरीदते हुए देखता है तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाात है ओर जल्द ही किसी बडे धनलाभ के होने की ओर ही संकेत करता है या आपकी कोई योजना भी पूरी तरह से सफल रहेगी इस बात की ओर भी संकेत करता है।

सपने मे अपनी दुकान बेचना। Sapne me apni dukan bechna

अगर कोई सपने मे अपनी दुकान को बेचते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन में कोई नयी शुरूआत होने वाली है लेकिन इस शुरूआत को सही करने के लिये आपको मेहनत भी कुछ ज्यादा ही करनी पेडेगी।

सपने मे दुकान मे आग लगी देखना। Sapne me dukan me aag lagna

अगर कोई सपने मे दुकान मे आग लगी देखता है तो यह सपना भी कुछ ज्यादा अच्छा नही माना जाता है और जीवन मे चल रही परेशानियो के खत्म होने के बजाय बढने की ओर ही संकेत करता है जिसको खत्म करने के लिये आपको धैर्य के साथ अपने कामो को करने जरूरत होगी।

सपने मे नयी दुकान खुलना। Sapne me nyi dekan banana ya kholna

अगर कोई सपने मे अपनी दुकान को खोलते हुए देखता है तो यह सपना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है और धन कमाने के नये अवसरो के मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे दुकान पर सामान बेचना। Sapne me dukan per saman bechna

अगर कोई सपने मे खुद को दुकान मे सामान बेचते हुए देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और जीवन मे मिलने वाले किसी बडे मुनाफे की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे खुद को दुकान से सामान खरीदते देखना। Sapne me dukan se saman kharidna

अगर कोई सपने में खुद को दुकान से सामान खरीदते हुए देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने कठिन परिश्रम का फल जल्द ही मिलने वाला है।

सपने में जंगल देखना। 

सपने मे अपना पुराना स्कूल देखना।

 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!