सपने मे हनुमान जी की मूर्ति देखना। Sapne me hanuman ji ki murti dekhna

सपने मे हनुमान जी की मूर्ती देखना या हनुमान जी की पूजा करना एक बहूत ही शुभ सपना होता है। जोकि जीवन में चल रही सभी परेशानियो के खत्म होने की ओर संकेत करता है साथ ही किसी बडी मनोकामना के पूरी होने की ओर भी सकेत करता है |

सपने मे हनुमान जी की मुर्ति या फोटो आदि को अपने घर मे देखना। Sapne me hanuman ji ki murti ko apne hi ghar me dekhna

अगर कोई सपने मे हनुमान जी की अगर मूर्ति या फोटो आदि को अपने घर मे देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर इशारा करता है। कि आपकी कोई बडी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। साथ ही आपको अपने शतुओ पर भी विजय प्राप्त होगी।

सपने मे हनुमान जी की मुर्ति मंदिर मे देखना। Sapne me hanuman ji ki murti mandir me dekhna

अगर कोई सपने मे हनुमान जी की मूर्ती को मंदिर में ही देखता है तो यह सपना आपके जीवन मे आपने आने वाली बडी सफलताओ की ओर ही संकेत करता है।

सपने मे हनुमान जी की मुर्ति से बाते करते देखना। Sapne me hanuman ji murti se baate karna

अगर कोई सपने मे खुद को हनुमान जी की मूर्ती से बाते करते हुए देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है जोकि आपको जल्द ही मिलने वाली किसी सिद्धि की ओर ही संकेत करता है।

हनुमान जी की मुर्ति पर प्रसाद चढाते देखना। Sapne me hanuman ji ki murti per prasad chadate dekhna

सपने मे अगर सपने में हनुमान जी की मूर्ती के सामने कोई चीज या प्रसाद आदि अर्पित करते हुए देखता है तो यह सपना भी जीवन में अच्छे भाग्य की ओर ही संकेत करता है जोकि मिलने वाली बहुत सी उपल्बिध्यिो की ओर ही संकेत करता है।

सपने भगवान देखना । सपने मे देवी देवता देखने का मतलब। 

सपने मे भगवान की मूर्ति देखना। 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!