सपने में शालीग्राम जी को देखना। Sapne me Shaligram ji ko Dekhna

सपने मे शालीग्राम जी को देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे भगवान विष्णु की कृपा होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना आपके जीवन मे धन आगमन के नये रास्तो के खुलने की ओर ही संकेत करता है जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है

सपने में शालीग्राम जी की पूजा करते देखना। Sapne me shaligram ji ki pooja karna

अगर कोई सपने मे खदु को शालीग्राम जी की पूजा करते हुए देखता है या कोई चीज शालीग्राम जी को अर्पित करते हुए देखता है तो यह सपना जल्द ही किसी मनोकामन के पूरा होने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में शालीग्राम जी को अपने हाथो मे लिए देखना। Sapne me shaligram ji ko apne hatho me liye dekhna

अगर कोई सपने में शालीग्राम को अपने हाथो मे लिये देखता है या अपने घर लाते हुए देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है और जीवन मे चारो ओर से मिलने वाली खुशियो ओर सफलताओ की ओर ही संकेत करता है साथ ही यह सपना जीवन मे किसी विशेष उपल्बिधी के मिलने की ओर भी संकेत करता है।

सपने में टूटे हुए शालीग्राम जी देखना। Sapne me tute hue shaligram ji ko dekhna

अगर कोई सपने मे किसी टूटे या खंडत शालिग्राम को देखता है तो यह सपना अभी किसी भी तरह के जोखिम भरे नये काम को ना शुरू करने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में बहुत सारे शालीग्राम जी देखना। Sapne me bahut sare shaligram ji dekhna

अगर कोई सपने मे अगर बहुत सारे शालिग्राम को देखता है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है और जीवन मे एक ही साथ बहुत से अच्छे बदलावो के होने और बहुत सारी साफलताये एक साथ मिलने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में रंग बिरंगे शालीग्राम जी देखना। Sapne me colourfull shaligram ji ko dekhna

अगर कोई सपने मे बहुत से रंगो के शालिग्राम को देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और जीवन मे अलग अलग तरह की सफलताओ के जल्द ही मिलने की ओर संकेत करता है।

सपने में खुला दरवाजा देखना। Sapne me khula darwaja dekhna 

सपने मे भुटटा खाने का मतलब। Sapne me bhutta khana

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!