सपने मे शेर देखना Sapne me sher dekhna ladna marna kaisa hota hai

सपने मे शेर को देखना (Seeing Lion in dream ) एक बहुत ही ज्यादा शुभ सपना माना जाता है क्योकि जब भी किसी को शेर अपने सपने में दिखता है तो यह उसके लिये बहुत बडा गुड लक लेकर ही आता है लेकिन कुछ विभिन्न अवस्थाओ के हिसाब से ही इस शेर के सपने का सही से मतलब लगाया जा सकता है। जैसे सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है , सपने में शेर से डरने का क्या मतलब है , 

सपने में शेर को पकडना। ( Sapne me sher ko pakadna) 

अगर आप किसी शेर को सपने में पकड लेते है या उसको किसी भी तरह से बंधक बना लेते है तो यह सपना इसी बात की और इशार करता है कि आप बिजनेस या जोब आदि के क्षेत्र में बडी ही आसानी से अपना मनमाना काम करके बडी सफलताये पाने वाले हो।


सपने में शेर को दहाडते देखना। Sapne me sher ko dahadte dekhna

अगर आप सपने में किसी शेर की दहाड को तो सुनते है लेकिन शेर को नही देख पाते है तो यह सपना भी बहुत ही ज्यादा शुभ प्रकार होता है जो आपको होने वाले अचानक से लाभ की और ही इशारा करता है और यह लाभ आपको ज्यादातर ऐसी जगह से होगा जिसका आपने अभी अंदाजा भी नही लगाया होगा।


सपने में शेर को खुद पर हमला करते देखना। Sapne me sher ko khud per hamla karte dekhna

अगर आप सपने में किसी शेर को खुद पर अटैक करते हुए देखते है और आप उससे डर कर भाग रहे है तो यह सपना आपको अपने दुश्मनो के प्रति सर्तक हो जाने के लिये ही संकेत करता है क्योकि वे ही कुछ इस तरह की योजनाये आपके लिये बना रहे है जिसमे आपका कोई नुकसान किया जा सके लेकिन अगर आप सपने में शेर के अटैक से पूरी तरह बच जाते है तो इसका मतलब साफ ही है कि आपके दुश्मन कोशिश तो बहुत करेगे लेकिन वे आपको कोई भी नुकसान नही पहुचा पायेगे। 

यह भी पढे  :- सपने मे शेर से लडना।

सपने में शेर शेरनी का जोडा देखना। Sapne me sher sherni ka joda dekhna
अगर आप सपने में किसी शेर और शेरनी के जोडे को एक साथ देखते है तो यह सपना आपके जीवन में आने वाले लाइफ पार्टनर की और इशारा करता है और अगर कोई शादीशुदा व्यकित इस तरह के सपने को देखता है तो यह सपना उनके बीच मौजूद डीप लव और केयर को ही दर्शाता है।


सपने में शेर को सोते हुए देखना। Sapne me sher ko sote hue dekhna
और अगर आप सपने में किसी शेर को सोते हुए देखते है तो यह सपना वैसे तो शुभ ही होता है और साथ ही किसी को मिलने वाली बडी सफलता की और ही इशारा करता है लेकिन साथ किसी काम मे सफलता के लिये जरूरी परिश्रम की भी डिमान्ड आपसे करता है जिसके बाद ही आपको सही मायने में किसी काम मे सफलता मिल सकती है।

सपने में खुद को शेर बनते देखना। Sapne me khud ko sher bante dekhna
और अगर आप सपने खुद को ही शेर बनते हुए देखते है तो यह सपना आपके अन्दर मोजूद उस शक्ति की और इशारा करता है जिसके दम आप बहुत कुछ ऐसा कर सकते हो जिस पर आपके दोस्त रिश्तेदार बिलिव भी नही कर पायेगे।

यह भी पढे  :- सपने में हाथी देखने का क्या मतलब होता है। 

सपने में सफेद शेर को देखने का मतलब। Sapne me safed sher dekhna
और अगर आप सपने में किसी सफेद शेर को देखते है तो यह सपना आपको मिलने वाली बहुत बडी सफलता की और ही इशारा करता है।


सपने में शेर के बच्चे को देखना। Sapne me sher ke bacche ko dekhna
और अगर आप सपने में किसी शेर के बच्चे को देखते है तो यह सपना प्रेग्नेन्ट महिला के लिये बेटा होने की ओर संकेत करता है साथ ही पुरूषो के लिये यह किसी बडे धनलाभी की और ही इशारा करता है।


सपने में शेर की सवारी करते देखना। Sapne me sher ki sawari karna
और अगर आप सपने में किसी शेर की सवारी खुद को करते हुए देखते है तो जल्द ही आप कोई बहुत ही कीमती चीज खरीदने वाले है या आपको कोई बहुत बडा सम्मान वाला पद प्रतिष्ठा मिलने वाली है जिसके बाद आपकी पूरी लाइफ ही चेन्ज हो जाने वाली है।

 

सपने में मरे हुए शेर को देखना। Sapne me mare hue sher ko dekhna
और अगर आप सपने मे किसी मरे हुए शेर को देखते है तो यह सपना आपके किसी ऐस व्यक्ति से मनमुटाव की और इशारा करता है जो आपका बहुत बडा हितेषी था। 

यह भी पढे  :- सपने में सांप देखना कैसा होता है ? 

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!