सपने में सिंहासन देखना। Sapne me Singhashan Dekhna baithna

सपने में सिंहासन देखना या सपने मे खुद को सिंहासन पर बैठे देखना एक बहुत ही अच्छा और शुभ सपना माना जाता है जोकि जीवन मे जीवन मे जल्द ही किसी बडे पद प्रतिष्ठा या सम्मान के मिलने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना जीवन मे आने वाले अच्दे समय की ओर भी संकेेत करता है जिसमे आपको बहुत सी सफलताये और खुशखबरी चारो से मिलेगी। जिसको सपने की विभिन्न अवस्थाओ के माध्यम से सही से समझा जा सकता है

सपने में खुद को सिंहासन पर बैठे देखना। Sapne me khud ko singhashan per baithe dekhna

अगर कोई सपने में खुद को किसी बडे ही सुन्दर से सिंहासन पर बैठा हुआ देखता है तो यह सपना जीवन मे किसी बडे लक्ष्य की जल्द ही प्राप्ति की ओर संकेत करता है।

सपने में किसी ओर को सिंहासन पर बैठे देखना। Sapne me kisi or ko sinhashan dekhna 

अगर कोई सपने में किसी ओर को सिंहासन पर बैठा हुआ देखता है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और जल्द ही किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से होने वाली मुलाकात की ओर ही संकेत करता है जो आपकी बहुत सी मदद करेगा। और आपको अपने गोल्स को अचीव करने में भी अपना योगदान देगा

सपने में पुराना सिंहासन देखना। Sapne me purana sinhashan dekhna 

अगर कोई सपने में किसी पुराने सिहांसन को देखता है या उस पर बैठा हुआ देखता है तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही आपकी कोई ऐसी इच्छा पूरी होने का समय आ गया है जिसको आप काफी दिनो से चाहते थे कि वह पूरी हो जाये।

सपने में सिंहासन कही पर रखा देखना। Sapne me sinhashan kahi per rakha dekhna 

अगर कोई सपने में किसी बडे से सिहांसन को कही पर रखा हुआ देखता है जिस पर आप बैठने की तैयारी कर रहे है या उस पर बैठने की सोच रहे है या योजना बना रहे है तो यह सपना भी काफी अच्छा माना जाता है और जल्द ही किसी बडी मनोकामना के पूरी होने की ओर ही संकेत करता है।

सपने में शरीर का अंग कटा देखना। sapne me shareer ka ang bhang dekhna ya kta hua देखना 

सपने मे मेकअप करना। Sapne me makeup karna

 

Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!